Monsoon Weather Report: समंदर के रास्ते आ रही तबाही…गोवा बीच पर पसरा सन्नाटा, केरल में सतर्क रहने का अलर्ट
नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से पूर्व में की गई भविष्यवाणी सच साबित हो रही है. IMD ने इस बार मानसून सीजन में औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया था. केरल में समय से पहले दस्तक देने वाले साउथवेस्ट मानसून ने तटवर्ती प्रदेशों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के अधिकांश क्षेत्र में मानसून सक्रिय हो चुका है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. IMD ने इन प्रदेशों के तटवर्ती इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसे लेकर कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लगातार जारी रहने के बीच IMD ने शनिवार को राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावाना जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. IMD के अनुसार, पथनमथिट्टा के दक्षिणी जिले और कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड़ के उत्तरी जिलों को दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम एजेंसी ने राज्य के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 सेमी से 20 सेमी की बहुत भारी बारिश है और येलो अलर्ट का मतलब 6 सेमी और 11 सेमी के बीच भारी बारिश है.
पांच दिनों तक कहर बरपाएगी बारिश, यहां हालत सबसे ज्यादा खराब, पश्चिमी विक्षोभ लाएगा तबाही
सतर्क रहने की सलाह
भारी बारिश खतरे पैदा करती है, इसलिए केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस बीच जिला अधिकारियों ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में अरुविक्कारा बांध के गेट शनिवार सुबह 25 सेमी ऊपर उठा दिए गए. उन्होंने कहा कि आने वाले घंटों में गेट और ऊंचे किए जा सकते हैं तथा आसपास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम विज्ञानियों ने चक्रवाती तूफान रेमल के प्रभाव के चलते मानसून की रफ्तार ने और जोर पकड़ लिया है.
गोवा बीच पर पसरा सन्नाटा
गोवा में मानसून-पूर्व बारिश शुरू हो जाने के कारण राज्य के समुद्र तट अब सुनसान नजर आ रहे हैं, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भरे रहते हैं. आईएमडी ने शुक्रवार को गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिन तक भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. हालांकि, फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी गोवा नहीं पहुंचा है, लेकिन तटीय राज्यों में शुक्रवार से बारिश शुरू हो चुकी है. स्थानीय मछुआरों ने बताया कि 1 जून से 31 जुलाई तक मोटर चालित नौका से मछली पकड़ना प्रतिबंधित कर दिया गया है. कुछ अवधि के लिए केवल पारंपरिक मछुआरों को मछली पकड़ने की अनुमति दी गई है. राज्य सरकार की ओर से नियुक्त एजेंसी दृष्टि लाइफसेविंग सर्विसेज ने तट के किनारे लाल झंडे लगा दिये हैं, जबकि इसके कर्मी समुद्र तटों पर गश्त भी कर रहे हैं.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Heavy rain alert, IMD alert, IMD forecast, National News
FIRST PUBLISHED :
June 8, 2024, 20:37 IST