कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये है कि दो दिवस के अंदर अपनी-अपनी निकायों में कितने बेसमेंट बने है, उन्हें चिन्हित करें। उन बेसमेंटो में कोचिंग सेन्टर, बैंक और डॉक्टर्स के क्लीनिकों को
.
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, समस्त एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि गत दिवस बहुत बड़ी घटना हुई है। इसलिये मुरैना जिले के सभी बेसमेंटो को चिन्हित किया जाये, उनमें किसी भी प्रकार की पब्लिक से संबंधित कोई कोचिंग, बैंक या अन्य संस्थायें खुली है, तो उन्हें सील किया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम में 166, अम्बाह में 128, बानमौर में 05 बेसमेंटो की गणना की गई है। इसके अलावा अन्य नगरीय निकायों में भी बेसमेंटो की गणना करें। कितने लोगों ने बेसमेंट बनाने की अनुमतियां मांगी है। कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देश दिये कि जिले में 753 गांव है, उनके पेयजल स्त्रोतो से पानी के सेम्पल लिये जायें, उनमें आवश्यक दवाईयां डलवाई जाये, ताकि उन स्त्रोतो से पानी पीने में किसी को उल्टी, दस्ते जैसी बीमारी न हो।