सबसे अधिक रेडिएशन वाले स्मार्टफोन, ब्रेन को कर देते हैं डैमेज, सोच समझकर खर्च करें इन पर पैसा
Agency:News18Hindi
Last Updated:
नया फोन खरीदते वक्त आप उसके बैटरी लाइफ से लेकर कैमरा और ओवरऑल परफॉर्मेंस के बारे में जरूर चेक करते हैं. लेकिन क्या आप ये चेक करते हैं कि आप जिस फोन को खरीदने जा रहे हैं, उससे कितना रेडिएशन निकलता है? यह…और पढ़ें
नई दिल्ली. फोन खरीदने से पहले हम सभी यही देखते हैं कि फोन की बैटरी कितनी मजबूत है, उसका कैमरा कितने MP का है या प्रोसेसर कौन सा इस्तेमाल किया गया है. आप में से शायद ही कोई ऐसा हो, जो फोन से निकलने वाले रेडिएशन के बारे में भी चेक करता हो. फोन से निकलने वाला रेडिएशन ब्रेन को नुकसान पहुंचाता है. यह बहरेपन का कारण भी बन सकता है. इसलिए नया हैंडसेट खरीदने से पहले ये जरूर चेक करें कि जिस फोन को आप खरीदने जा रहे हैं, वह ज्यादा रेडिएशन तो नहीं देता.
जर्मन फेडरेशन ऑफिस ने ऐसे स्मार्टफोन हैंडसेट की एक लिस्ट जारी की है, जिनमें सबसे ज्यादा रेडिएशन की शिकायत है. आपको ऐसे फोन से सावधान रहने की जरूरत है, ताकि इससे होने वाले रेडिएशन से शारीरिक नुकसान न होने पाए.
यह भी पढ़ें : यूपी के 2 स्टूडेंट्स ने बनाई महिलाओं के लिए स्पेशल सैंडल, हर मुसीबत में आएगी काम
जर्मन फेडरेशन ऑफिस ने किया अलर्ट
जर्मन फेडरेशन ऑफिस ने कहा है कि डेली बेसिस पर हम जिन डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उनके साथ हमारा लगातार बॉडी कॉन्टैक्ट होता है. इसलिए इनसे निकलने वाले रेडिएशन के कारण हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. खासतौर से कान और ब्रेन को सबसे ज्यादा नुकसान होता है, क्योंकि आप कान पर रखकर ही फोन से बात करते हैं. जर्मन फेडरेशन के विकिरण संरक्षण कार्यालय ने उन स्मार्टफोन पर डेटा इकट्ठा किया है जो सबसे अधिक रेडिएशन देते हैं. रेडिएश के आंकड़े को शरीर के वजन के प्रति किलोग्राम वाट में दिखाया गया है. इस लिस्ट में शामिल कई नाम आपको चौंका सकते हैं.
यह भी पढ़ें : iPhone में ‘i’ का क्या मतलब है? जवाब जानकर आप हैरान हो सकते हैं
उन हैंडसेट की लिस्ट जिससे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है
1. सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम
सोनी के एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम की SAR दर 1.21 है.
2. हुआवेई नोवा 2
हुआवेई नोवा 2 की SAR 1.25 है.
.3. वनप्लस 9
इस लिस्ट में वनप्लस मॉडल भी हैं, इस फोन की SAR 1.26 है.
4. हुआवेई पी स्मार्ट
चीनी कंपनी 1.27 की SAR दर के साथ इस सूची में शामिल है.
5. ZTE AXON 7 मिनी
ZTE का यह छोटा मॉडल 1.29 वाट प्रति किलोग्राम के SAR के साथ उच्च स्थान पर है.
6. वनप्लस 6
इस लिस्ट में वनप्लस का दूसरा मॉडल, इस स्मार्टफोन की SAR 1.33 है.
7. Google Pixel 3
इस लिस्ट में Google की पहली उपस्थिति इसी मॉडल के साथ है, जिसकी SAR 1.33 है.
8. सोनी एक्सपीरिया XZ1 कॉम्पैक्ट
सोनी एक्सपीरिया XZ1 कॉम्पैक्ट की SAR 1.36 है.
9. ओप्पो रेनो5 5जी
चीनी कंपनी ओप्पो के इस मॉडल का SAR 1.37 वाट प्रति किलोग्राम है.
10. गूगल पिक्सल 4ए
एक और गूगल फोन, इस मॉडल का SAR 1.37 वाट प्रति किलोग्राम है.
11. गूगल पिक्सल 3 एक्सएल
फिर से गूगल. इस मॉडल की दर 1.39 वाट प्रति किलोग्राम है.
12. सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 प्लस
जापानी कंपनी के पास 1.41 के SAR के साथ सबसे ज्यादा रेडिएशन उत्सर्जित करने वाले फोन में से एक है.
13. वनप्लस 6टी
चीनी कंपनी का यह मॉडल 1.55 वाट प्रति किलोग्राम का SAR उत्सर्जित करता है.
14. जेडटीई एक्सॉन 11 5जी
चीनी कंपनी फिर से सूची में है, इस मॉडल की दर 1.59 है.
15. मोटोरोला एज
मोटोरोला का यह मॉडल 1.79 के SAR के साथ सबसे ज्यादा रेडिएशन उत्सर्जित करने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे ऊपर है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 14:03 IST