रीवा की एक महिला डॉक्टर मैट्रिमोनियल साइट पर धोखाधड़ी का शिकार हो गई और अब डर के साये में जी रही है। सोशल साइट से संपर्क में आए युवक ने महिला डॉक्टर के अकेलेपन का फायदा उठाया। युवक ने पहले तो महिला डॉक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। महिल
.
रीवा की रहने वाली यह महिला पेशे से चिकित्सक है। महिला ने बताया कि मेरी शादी 2013 में हुई थी। लेकिन 2017 में पति छोड़कर कही चला गया। शादी से मेरी एक 7 साल की बच्ची है। मैं रीवा में अपने मायके में माता-पिता के साथ रहती हूं। मुझे छोड़ चुके पति ने दूसरी शादी कर ली तो मेरे घरवालों ने भी मुझ पर तलाक देने और दूसरी शादी करने का दबाव बनाया। मैंने मैट्रिमोनियल साइट में रजिस्ट्रेशन कर लिया। जहां मेरी पहचान गुजरात के कच्छ जिला निवासी देवशी राजाभाई से हुई। हम दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। कुछ दिनों तक तो सामान्य बातचीत हुई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद सोशल साइट पर हुई हम दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। हम दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। देवशी ने मुझे गुजरात बुलाया लेकिन मैंने पापा की तबीयत खराब होने की बात बताते हुए जाने से मना कर दिया।
एक दिन मैंने उसे बताया कि मम्मी-पापा इलाज के लिए बाहर गए हैं। उसने मुझे फिर बुलाना चाहा। मैंने घर छोड़कर जाने से मना कर दिया तो वो खुद ही रीवा आ गया। रीवा आने के बाद उसने मुझे फोन कर बस स्टैंड मिलने बुलाया। मैं बस स्टैंड गई जहां हम दोनों की पहली मुलाकात हुई।
उसने मुझसे कहा कि मैं आप का घर देखना चाहता हूं। उसे पता था कि मैं घर में अकेली हूं और मम्मी-पापा बाहर इलाज कराने गए हैं। शाम होने का बहाना बनाकर वह घर में ही रुक गया। रात में उसने मुझे नशीली मिठाई खिला दी। रात को मैं नाइट सूट पहन कर सो रही थी तो उसने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया। साथ ही फोटो भी खींच ली। मैंने सुबह जाने के लिए बोला तो उसने जाने से इंकार कर दिया।
महिला के मुताबिक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक करीब 25 दिन तक उसके घर में रहा और माता पिता के आने से पहले चला गया। महिला ने वीडियो वायरल होने के डर से किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। महिला का एक फोन भी युवक अपने साथ ले गया और लगातार महिला पर गुजरात आने का दबाव बनाने लगा। लेकिन वो जब गुजरात नहीं गई तो उसने महिला के परिचित नंबरों पर वीडियो और फोटो वायरल कर दिए। जिस वजह से महिला को हर जगह शर्मिंदा होना पड़ा। पीड़ित महिला ने बताया कि इसके बाद भी वो नहीं रुका। महिला का कहना है कि उसी ने मेरे घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। मैं पहले भी पुलिस के पास पहुंची लेकिन तब कोई राहत नहीं मिली। मेरी एक छोटी सी भूल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।
पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है कि समान थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला है। जहां महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करवाया है। वायरल वीडियो से संबंधित साक्ष्य भी पुलिस ने अपने पास रखे हैं। आरोपी गुजरात का रहने वाला है और शासकीय शिक्षक है। महिला के घर के बाहर खड़े वाहन पर भी आगजनी की गई है। जिस मामले में भी हमने प्रकरण दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।