हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियासत्यपाल मलिक के लिए ममता-उद्धव ज्यादा योग्य, जानें इंडिया गठबंधन को लेकर और क्या कहा
सत्यपाल मलिक के लिए ममता-उद्धव ज्यादा योग्य, जानें इंडिया गठबंधन को लेकर और क्या कहा
Satya Pal Malik: सत्यपाल मलिक ने ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे को मजबूत नेता बताते हुएकहा कि INDIA गठबंधन को मजबूत और प्रभावशाली नेतृत्व की जरूरत है, जो विभिन्न दलों को एक मंच पर ला सके.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 08 Dec 2024 04:09 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक
INDIA गठबंधन में नेतृत्व को लेकर बहस जारी है. अब इस विवाद में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी कूद गए हैं. मलिक ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे को गठबंधन के सबसे योग्य नेता बताया.
उन्होंने कहा, “आज के समय में इंडिया गठबंधन के लिए सबसे मजबूत नेता कोई है तो वह ममता बनर्जी हैं. अगर इंडिया गठबंधन के सभी दल ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में आगे आने दें तो यकीनन इंडिया गठबंधन सफल होगा. इंडिया गठबंधन के लिए सबसे अच्छे नेता ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे जी हैं.”
राहुल गांधी पर उठाए सवाल
सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में उनके बजाय ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं को मौका दिया जाना चाहिए. मलिक ने यह भी कहा कि INDIA गठबंधन को मजबूत और प्रभावशाली नेतृत्व की जरूरत है, जो विभिन्न दलों को एक मंच पर ला सके.
बीजेपी के खिलाफ सतपाल मलिक की मुखरता
सत्यपाल मलिक पहले भी बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने की प्रक्रिया और राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन पर सवाल उठाए थे. उन्होंने किसानों के आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि किसानों के मुद्दों को सही ढंग से नहीं सुलझाया गया, जिससे जनता का भरोसा कमजोर हुआ.
INDIA गठबंधन में बढ़ा मतभेद
सत्यपाल मलिक के बयान ने INDIA गठबंधन में चल रहे नेतृत्व विवाद को और हवा दी है. इससे पहले ममता बनर्जी के नेतृत्व की पेशकश पर समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया था, जबकि कांग्रेस ने इसका विरोध किया. अब मलिक के बयान से राहुल गांधी की भूमिका पर और सवाल खड़े हो सकते हैं. INDIA गठबंधन में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की संभावनाओं को लेकर इस नई बहस ने विपक्षी एकता को नई चुनौती दी है.
ये भी पढ़ें:
Published at : 08 Dec 2024 04:02 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘अल्पसंख्यकों को मारने में हो रहा हिंदू धर्म का इस्तेमाल’, हिंदुत्व को बीमारी वाले बयान पर बोलीं इल्तिजा मुफ्ती
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘इतिहास में दर्ज है अजमेर दरगाह की सारी सच्चाई’ मंदिर के दावे के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान
परफॉर्मेंस के दौरान गिरते-गिरते बचे एपी ढिल्लों, दिखाया बैलेंस और पेशेंस का दमदार नजारा
विराट और रोहित ‘फिसड्डीपने’ में अव्वल, 2024 के आंकड़े होश उड़ा देने वाले
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक