ग्वालियर में सड़क पर बर्थ डे पार्टी कर रहे युवकों से जब एक पिता-पुत्र ने निकलने के लिए जगह देने को कहा तो युवक गाली गलौज करने लगे और कट्टे से पिता-पुत्र पर फायर कर दिया। गोली पिता के हाथ में लगी।
.
घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी स्थित बालाजी ऑनलाइन के सामने रात 10 बजे की है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और बेटा घायल पिता को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी डी ब्लॉक निवासी 69 वर्षीय नरेश चंद्र सेथिया पुत्र शिव चरन सेथिया अपने बेटे कपिल के साथ समाधिया कॉलोनी से अपने घर जा रहे थे। अभी वह बालाजी ऑनलाइन के सामने पहुंचे तो सड़क पर मनीष कुशवाह, कदम कुशवाह व उनके कुछ साथी बर्थ डे पार्टी कर रहे थे। युवकों के सड़क पर पार्टी करने के चलते वहां से निकलने के लिए जगह नहीं थी तो कपिल ने युवकों से साइड देने को कहा तो युवक उनसे गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कट्टा निकाल कर फायर कर दिया जो नरेश चंद्र के हाथ में लगा और वह बेहोश हो गए।
गोली लगते ही भागे हमलावर
गोली लगते ही हमलावर वहां से भाग निकले और घायल पिता को चचेरे भाई आकाश की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सुबह पुलिस ने वारदात में शामिल मनीष और कदम कुशवाह को पकड़ लिया और उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
लेनदेन का विवाद, फायर किया, किस्मत से बची जान
जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज नाग देवता मंदिर के पास रहने वाले दीपक सविता पुत्र जगदीश सविता ने शिकायत की है कि कुछ समय पूर्व उसने ऋषभ तोमर से बीस हजार रुपए उधार लिए थे और बीते रोज ऋषभ ने उसे कार्तिक मंदिर के पास बुलाया था। जब वह वहां पर पहुंचा तो उसने उधारी के बीस हजार रुपए मांगे। उस समय रुपए नहीं होने पर उसने कुछ दिन का समय मांगा तो ऋषभ तोमर और उसका साथी पियूष लोधी ने उसकी मारपीट कर उसे जान से मारने के लिए गोली चला दी। गोली चलाते देखकर वह झुक गया और गोली उसके सिर के ऊपर से निकल गई। इसके बाद वह वहां से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को दबोच लिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में जनकगंज थाना पुलिस का कहना है कि रास्ते पर पार्टी मना रहे युवकों ने एक बुजुर्ग को गोली मारी है। एक अन्य मामले में पैसों के लेनदेन पर युवक पर फायरिंग की है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।