जयपुर: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है। इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी लगातार पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रणनीति मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इस बीच टोंक में जोशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से रणनीति को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने टोंक विधायक सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए सचिन पायलट उनके लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है और पांचों विधानसभा सीटेें जीतेगी। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी जमकर आड़े हाथ लिया।
जोशी ने कह- पायलट हमारे लिए कोई चुनौती नहीं
राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, क्योंकि इनके विधायक चुनाव जीत कर अब सांसद बन चुके हैं। इन सीटों में देवली, दौसा, खींवसर, चैरासी और झुंझुनू सीटें है। इधर, टोंक में मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट उनके लिए कोई चुनौती नहीं है। बता दें कि पांच विधानसभा सीटों में देवली, दौसा और झुंझुनू सीट पर सचिन पायलट का काफी प्रभाव माना जाता है। तीनों ही सीटों पर सचिन पायलट के समर्थक विधायक थे। इनमें देवली उनियारा से हरिश्चंद्र मीणा, दौसा से मुरारी लाल मीणा और झुंझुनू से बृजेंद्र ओला शामिल हैं। ऐसे में सियासी चर्चा है कि विधानसभा के उपचुनाव में एक बार फिर सचिन पायलट अपना प्रभाव दिखा सकते हैं।
जोशी ने किरोड़ी लाल के सवाल पर चुप्पी साधी
राजस्थान की सियासत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा देने के बाद लगातार हलचल मची हुई। अब तक इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि किरोड़ी लाल अपना इस्तीफा वापस लेंगे या अपने निर्णय पर अड़िग रहेंगे। इसको लेकर सियासी गलियारों में जमकर अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच मीडिया ने जोशी से किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर एक सवाल पूछा, तो जोशी ने सवाल पर चुप्पी साध ली और इसके तुरंत बाद वहां से बिना जवाब दिए निकल गए। इधर, जोशी के किरोड़ी के सवाल पर चुप्पी साधना सियासत की सुर्खियों में आ गया है। इसको लेकर राजनीतिक जानकार कई मायने निकाल रहे हैं।
‘डोटासरा को उनकी पार्टी ही गंभीर नहीं लेती है’
टोंक में मीडिया से बातचीत के दौरान जोशी ने डोटासरा को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने डोटासरा के अनर्गल बयान बाजी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डोटासरा जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं उससे तो उनकी पार्टी भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। बता दें कि डोटासरा भजनलाल सरकार पर जमकर हमलावर बने हुए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान डोटासरा ने पर्ची सरकार की एक कविता बनाकर तीखे व्यंग्य करते हुए नजर आए। इस दौरान डोटासरा ने विधानसभा सत्र में कई बार हंगामा किया। जिसके कारण विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गहरी नाराजगी भी जताई।