डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की साफ-सफाई, शिक्षण कार्य और अभिलेखों की गहनता से जांच की। साथ ही, विद्यार्थियों को परोसे जाने
.
निरीक्षण का समय और स्थलों का चयन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलाए गए इस निरीक्षण अभियान में मॉडर्न हायर सेकंडरी स्कूल हल्लौर, मौलाना इंटर कॉलेज कादिराबाद, ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा, रूद्र पाल इंटर कॉलेज लटेरा, जनता आदर्श इंटर कॉलेज गौरा, श्री राम जानकी इंटर कॉलेज गिरधरपुर कुनगाई, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरवठिया, और रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई जैसे कई विद्यालय शामिल रहे।
संतोषजनक पठन-पाठन स्तर निरीक्षण के बाद, डॉ. मिश्रा ने कहा कि सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का स्तर संतोषजनक पाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उपस्थित मिले। उन्होंने यह भी बताया कि समय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं, जिसमें नई शिक्षा नीतियों और तकनीक में बदलाव शामिल हैं।
विद्यार्थियों को दी सलाह डॉ. मिश्रा ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि उन्हें सदाचार और नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, ताकि वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करें। इस प्रकार, डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा के इस औचक निरीक्षण ने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और संजीदगी को बढ़ाने का एक सकारात्मक संकेत दिया है।