संतकबीरनगर के बेलहर और धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के कई गांवों में एक सप्ताह के अंदर चोरों ने स्कूलों के किचन का ताला तोड़कर महत्वपूर्ण सामग्री चुरा ली। गांव सरौआ, बरडाड़, छपवा, सेवाईपार, बनखोरिया, प्रतापपुर, लोहरसन सहित अन्य स्कूलों से चोरों ने सिलेंडर,
.
इस घटना के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि हर थाने से पुलिसकर्मियों को रात में गश्त करने के लिए तैनात किया जाता है, लेकिन गश्त या तो नहीं हो रही है या फिर पुलिसकर्मी किसी न किसी तरह चोरों के साथ संलिप्त हैं।
पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अधिकांश चोरी की घटनाओं में पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है और न ही चोरों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इन घटनाओं के चलते स्कूलों में पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना को संचालित करने में गंभीर मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस अधीक्षक से इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए खुलेआम घूम रहे चोरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले शिक्षकों में इसमाईल, प्रदीप कुमार अहमद , श्याम नारायण, अशोक कुमार, अमरीश चौधरी, प्रेम कुमार ,मनोज कुमार, अरसद रियाज समेत अनेक लोग शामिल रहे।