राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को चित्रकूट आएंगे। वे यहां संघ की बैठक वर्ग में शामिल होंगे और पंचकर्म चिकित्सा कराएंगे।
.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत 5 नवंबर को चित्रकूट पहुंचेंगे। वे यहां दो दिन रहेंगे और 7 नवंबर को जबलपुर प्रस्थान करेंगे। संघ प्रमुख के चित्रकूट आगमन के मद्देनजर संघ पदाधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
संघ पदाधिकारियों और चुनिंदा स्वयंसेवकों को दायित्व सौंपे गए हैं। प्रशासन और पुलिस ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सर संघ चालक चित्रकूट में आरोग्य धाम परिसर में ठहरेंगे। वे यहां उद्यमिता परिसर में आयोजित जिला और प्रांत स्तरीय पदाधिकारियों के वर्ग को संबोधित करेंगे। संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों और संघ की कार्य योजना से संबंधित बैठकें भी इसी दौरान होंगी। संघ प्रमुख उनमें भी शामिल होंगे।
आरोग्य धाम में कराएंगे पंचकर्म चिकित्सा
डॉ. भागवत आरोग्य धाम में पंच कर्म चिकित्सा कराएंगे और मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रीय संत मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू भी सोमवार को चित्रकूट पहुंचे हैं।
माना जा रहा है कि बैठकों में शामिल होने संघ के कुछ और शीर्ष पदाधिकारी भी चित्रकूट पहुंच सकते हैं।
चित्रकूट में पहले भी हो चुकी है बैठक
बता दें कि चित्रकूट में संघ के कार्यक्रम, बैठकें और चिंतन शिविर पहले भी हो चुके हैं। चित्रकूट और सतना के समीपी राम वन में संघ के राष्ट्रीय चिंतन शिविर भी आयोजित किए जा चुके हैं।