वाराणसी समेत समूचे पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाएंगी। शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह आयोजित जयंती समारोह में कार्यकर्ता उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
.
वाराणसी का मुख्य कार्यक्रम काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी रहेंगे। इसमें कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री, विधायक, ब्लॉक प्रमुख समेत जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
एक देश में 2 निशान, 2 विधान नही चलेंगे, का नारा देने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएगी। शाम पांच बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में जयंती पर आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें भाजपा महानगर एवं जिला संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी दोपहर तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। दर्शन पूजन के बाद शाम पांच बजे सभागार में पहुंचेंगे और संगोष्ठी में शिरकत करेंगे।