शेख हसीना बांग्लादेश जाएंगी या नहीं, क्या होगा उनकी पार्टी अवामी लीग का? नई सरकार के गृहमंत्री ने दिया जवाब
/
/
/
शेख हसीना बांग्लादेश जाएंगी या नहीं, क्या होगा उनकी पार्टी अवामी लीग का? नई सरकार के गृहमंत्री ने दिया जवाब
शेख हसीना बांग्लादेश जाएंगी या नहीं, क्या होगा उनकी पार्टी अवामी लीग का? नई सरकार के गृहमंत्री ने दिया जवाब
बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना फिलहाल दिल्ली में ठहरी हुई हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वो वापस बांग्लादेश जाएंगी? अगर जाएंगी तो वहां की नई सरकार उनके साथ क्या सलूक करेगी? उनकी पार्टी अवामी लीग का क्या होगा? क्या अंतरिम सरकार उसे बैन करने जा रही है? इन सभी सवालों पर अंतरिम सरकार के गृहमंत्री रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन ने जवाब दिया है.
रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन ने कहा, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंंध लगाने का उनका कोई इरादा नहीं है. अवामी लीग ने बांग्लादेश के लिए बहुत योगदान दिया है. हम इससे इनकार नहीं करते. जब भी चुनाव आएगा, तो उन्हें मैदान में उतरना चाहिए. चुनाव लड़ना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या शेख हसीना को वापस लाने पर विचार किया जाएगा? इस पर सखावत हुसैन ने कहा, वो कहती हैं कि वापस लौटने की योजना बना रही हैं, लेकिन वो गईं ही क्यों? अपनी इच्छा से गई हैं. ये आपका देश है. आप चाहें तो वापस आ सकती हैं. लेकिन कृपया किसी तरह की परेशानी खड़ी करने से बचिए. अगर आप ऐसा करेंगी, तो गुस्सा और भड़केगा. आप देश वापस आइए.. आपका स्वागत है.
एक हफ्ते में हथियार जमा कराएं
सखावत हुसैन ने सभी प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी. कहा, एक हफ्ते के अंदर अवैध हथियार जमा कर दें. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने अवैध हथियार जमा कर लिए हैं. कुछ तो थानों से ही लूट लिए गए हैं. इनसे पुलिस पर हमले किए जा रहे हैं. हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. देश में अराजकता फैलाई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक 7.62 एमएम राइफल छीनता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे साफ है कि उसने राइफल छीन तो ली, लेकिन उसे पुलिस को लौटाया नहीं. शायद वह डर रहा होगा. लेकिन सरकार का कहना है कि अगर ऐसे लोग खुद नहीं सौंप सकते तो किसी और के जरिये हथियार सौंप दें. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने गोपालगंज में हाल के विरोध प्रदर्शनों के दौरान जब्त किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं. सेना के जवानों ने वहां एक घर से एक हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद किए.
Tags: Bangladesh news, Sheikh hasina
FIRST PUBLISHED :
August 12, 2024, 18:34 IST