शेख हसीना को चुप रखे भारत वरना…. बांग्लादेश प्रमुख यूनुस ने भारत को क्यों दी ऐसी ‘धमकी’!
Bangladesh News: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना को लेकर इंटरव्यू में भारत से जो कहा है, उससे साफ लगता है कि बांग्लादेश के तेवर कुछ ठीक नहीं हैं. यूनुस ने कहा कि यदि भारत शेख हसीना को तब तक अपने पास रखना चाहता है जब तक बांग्लादेश सरकार उन्हें वापस नहीं बुला ले, तो शर्त यह होगी कि हसीना को चुप रहना होगा.
शेख हसीना बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हैं और राजनीतिक उठापटक और आम नागरिकों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच पद से अपदस्थ होने के बाद से वह भारत में हैं. यूनुस ने कहा कि शेख हसीना भारत में बैठकर जिस प्रकार की राजनीतिक टिप्पणियां कर रही हैं, वह ठीक नहीं है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में यूनुस ने कहा कि जब तक बांग्लादेश उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध भारत से नहीं करता, तब तक हसीना को चुप रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध असहज नहीं हों, इसके लिए जरूरी है कि वह चुप रहें.
यूनुस ने कहा, वह भारत में हैं और कुछ भी ऐसे बयान देती रहती हैं..
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही. ढाका में अपने आधिकारिक आवास पर दिए इस इंटरव्यू में यूनुस ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ मजबूत संबंधों को महत्व देता है लेकिन नई दिल्ली को ‘उस विमर्श से आगे बढ़ाना चाहिए जो अवामी लीग को छोड़कर बाकी अन्य राजनीतिक दलों को इस्लामिक के रूप में पोर्टे करता है और यह कि देश शेख हसीना के बिना अफगानिस्तान जैसा हो जाएगा.’
आरजी कर कॉलेज में क्राइम सीन पर दर्जन लोग, वायरल तस्वीर से बवाल
शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. यूनुस ने शेख हसीना के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘भारत में कोई भी उनके रुख से सहज नहीं है…. वह भारत में हैं और कुछ भी ऐसे बयान देती रहती हैं जो कि समस्या पैदा करते हैं. अगर वह चुप रहतीं, तो हम इसे भूल जाते. लेकिन भारत में बैठकर वह बोल रही हैं और निर्देश दिए जा रही हैं. यह किसी को रास नहीं आ रहा.’
Tags: Bangladesh news, Sheikh hasina, World news
FIRST PUBLISHED :
September 5, 2024, 13:09 IST