होमन्यूज़इंडियाशेख हसीना का इंदिरा कनेक्शन: जब परिवार का हुआ कत्लेआम तब भाग आईं थीं भारत, जानें वो किस्सा
शेख हसीना का इंदिरा कनेक्शन: जब परिवार का हुआ कत्लेआम तब भाग आईं थीं भारत, जानें वो किस्सा
शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत में अस्थाई शरण ले ली है. हसीना पहली बार संकट में नहीं हैं. 1975 में उनके पिता समेत परिवार के 18 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. तब भी वे भारत आईं थीं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Prabhanjan Bhadauriya | Updated at : 06 Aug 2024 08:29 AM (IST)
शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर फैली हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार गिरने के बाद हसीना भारत आ गईं. हालांकि, उन्होंने ब्रिटेन से राजनीतिक शरण की मांग की है. जब तक ब्रिटेन हसीना को शरण नहीं मिल जाती तब तक शेख हसीना भारत में ही रहेंगी. भारत सरकार ने सोमवार को उनकी सरकार के पतन के बाद अंतरिम प्रवास की इजाजत दे दी है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की मुसीबत से बचने के लिए शेख हसीना भारत आईं हों.
इससे पहले 1975 में भी शेख हसीना और उनकी बहन ने भारत की शरण ली थी. तब वे 6 साल तक दिल्ली में रही थीं. 15 अगस्त 1975 को शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की उनके घर पर ही हत्या कर दी गई थी. उस दिन शेख हसीना के परिवार के 17 लोगों की हत्या कर दी गई थी. हालांकि, तब शेख हसीना और उनकी बहन जर्मनी में थीं, इसलिए वे बच गई थीं.
इंदिरा गांधी सरकार ने दी राजनीतिक शरण
संकट में फंसी शेख हसीना और उनकी बहन को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने भारत में राजनीतिक शरण दी थी.शेख हसीना और उनकी बहन दिल्ली में 6 साल तक रहीं. हालात सामान्य होने पर शेख हसीना ने बांग्लादेश लौटने और अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने का फैसला किया.
1981 में बांग्लादेश वापस लौटीं शेख हसीना
शेख हसीना को 16 फरवरी 1981 में आवामी लीग का अध्यक्ष चुना गया. इसके बाद मई 1981 में वे भारत से बांग्लादेश पहुंचीं. यहां से उनके राजनीतिक करियर की नई शुरुआत हुई. हालांकि, 1980 का दशक उनके लिए अच्छा नहीं रहा. वे अलग अलग जगहों पर हिरासत में रहीं. उन्हें 1984 में नवंबर तक हाउस अरेस्ट रखा गया. इन सबके बावजूद शेख हसीना ने हार नहीं मानी. उनके नेतृत्व में 1986 में आवामी लीग ने चुनाव में हिस्सा लिया. शेख हसीना संसद में विपक्ष की नेता चुनी गईं.
शेख हसीना 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बनीं. उन्होंने 2001 तक सत्ता संभाली. इसके बाद 2008 में वे दोबारा पीएम बनीं. इसके बाद वे 2014, 2018 और 2024 में भी आम चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनीं.
आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा
बांग्लादेश में ताजा हिंसा आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद भड़की. इस हिंसा में अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आरक्षण वाले फैसले को बदल दिया है. इसके बावजूद बांग्लादेश में हिंसा और विरोध प्रदर्शन नहीं रुके. प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर ढाका में मार्च भी निकाला. 5 अगस्त को शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया.
Published at : 06 Aug 2024 08:27 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘मजदूर कुटिया’ पर ED की रेड, विधायक जी बोले- जानवरों का खाना भी मंगाते हैं चेक से
शेख हसीना को अब क्या कोई मुल्क दे पाएगा शरण? बांग्लादेशी संगठन का ऐलान- जहां रुकें…
बांग्लादेश में तख्तापलट भारत का नुकसान? पप्पू यादव बोले- ‘देश की सरकार…’
ब्लिंकिट, जेप्टो और इंस्टामार्ट को टक्कर देने आया फ्लिपकार्ट मिनट्स, क्विक कॉमर्स में छिड़ेगी नई जंग
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
मुख्तार अब्बास नकवीपूर्व केन्द्रीय मंत्री