होमराज्यहिमाचल प्रदेशशिमला की खूबसूरती में आड़े नहीं आएंगे बेवजह लटक रहे केबल, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिए कड़े निर्देश
शिमला की खूबसूरती में आड़े नहीं आएंगे बेवजह लटक रहे केबल, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिए कड़े निर्देश
Himachal News: शिमला शहर में बिजली के खंभों में बेकार लटक रही तारों को हटाया जाएगा. लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सख्त आदेश जारी किए हैं.
By : अंकुश डोभाल, शिमला | Edited By: menkas | Updated at : 12 Aug 2024 10:55 PM (IST)
हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शहरी विकास मंत्री ने शिमला शहर में बिजली के खंभों पर बेवजह लटक रही तारों से शहर की खूबसूरती पर पड़ रहे नकारात्मक असर का कड़ा संज्ञान लिया है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नगर निगम शिमला के तहत कई क्षेत्रों में बिजली के खंभों पर कई तरह के केबल के जाल बना दिये गए हैं. उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि इससे शहर की सुंदरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही यह सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर विषय है. शहरी विकास मंत्री बिजली बोर्ड के अधिकारियों को इन केबल वायर को तुरंत हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस संबंध में एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
मेयर सुरेंद्र चौहान ने उठाया मामला
शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह निर्देश नगर निगम शिमला और शहरी विकास विभाग के साथ आयोजित बैठक में दिए. वे शिमला शहर में निर्माणाधीन विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इससे पहले करीब छह महीने पहले शिमला शहर के मेयर सुरेंद्र चौहान ने भी सभी निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को अपने दफ्तर में बुलाया था.
यहां उन्होंने जल्द से जल्द बेवजह लटक रही तारों को हटाने के लिए कहा था. शुरुआत में यह काम तेजी से हुआ, लेकिन इसके बाद निजी कंपनियों ने इसमें ढिलाई बरतना शुरू कर दिया. मेयर सुरेंद्र चौहान ने यह मुद्दा शहरी विकास मंत्री के सामने बैठक में रखा. इसी के बाद शहरी विकास मंत्री ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों की भी समीक्षा
शिमला स्थित राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक में शहरी विकास मंत्री ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्यों की भी जानकारी ली. शहरी विकास मंत्री ने लंबित कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शिमला शहर में विभिन्न स्थानों पर बन रही पार्किंग, पुल और लिफ्ट के काम को जल्द पूरा करने के लिए कहा.
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी पार्षदों से वार्ड में पार्किंग निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित कर प्रस्ताव शीघ्र विभाग को भेजने को कहा, ताकि शिमला के हर वार्ड में पार्किंग की समस्या का समाधान किया जा सके. उन्होंने शिमला शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक क्लब और हर वॉर्ड में बच्चों के लिए उपयुक्त स्थान पर एक खेल मैदान बनाने के बारे में भी चर्चा की.
Published at : 12 Aug 2024 10:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मुस्लिमों के लिए घर बनाने की स्कीम लाया ये भारतीय मूल का शख्स, अमेरिका में मच गया बवाल
कोंकण के लोगों पर मुन्नवर फारूकी के बयान से विवाद, BJP नेता बोले, ‘ये हरा सांप बहुत…’
‘गरम मसाला’ थी अक्षय कुमार के करियर की सबसे मुश्किल फिल्म, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
15 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मिलेंगे PM मोदी, साथ खाएंगे खाना?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. शाह आलममहानिदेशक, चंबल संग्रहालय