शादी से पहले प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया, फिर पिता और भाई ने किया बड़ा कांड, हैरान करने वाला खुलासा
/
/
/
शादी से पहले प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया, फिर पिता और भाई ने किया बड़ा कांड, हैरान करने वाला खुलासा
शादी से पहले प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया, फिर पिता और भाई ने किया बड़ा कांड, हैरान करने वाला खुलासा
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में बीते दिनों कमरथू पट्टी स्थित भरपूरा चौर में एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था, जिसकी पहचान निरंजन के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. युवक की प्रेमिका ने अपनी शादी से पहले उसे धोखे में घर बुलाया और फिर प्रेमिका के पिता और भाई ने उसकी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी, ताकि प्रेमी प्रेमिका की शादी में कोई विघ्न न डाल सके.
मामले को लेकर मुजफ्फरपुर पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों गायघाट के कमरथू पट्टी में एक चौर में युवक की लाश मिली थी. पहले उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. लेकिन, सोशल मीडिया पर जब उसकी तस्वीर डाली गई तो उसकी पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हरिवंश राय के 23 वर्षीय बेटे निरंजन के रूप में हुई थी. मृतक निरंजन की मां मंजू देवी ने गायघाट थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें मृतक निरंजन की प्रेमिका निशा कुमारी व उसके पिता सखनू पासवान व भाई दिलीप पासवान, राजीव पासवान व रुदल पासवान को आरोपी बनाया था.
पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा
पुलिस ने जब हत्याकांड का खुलासा किया तो पता चला की लड़की ने ही फोन कर 27 मई की रात निरंजन को मिलने के लिए बुलाया था. इस साजिश में प्रेमिका के भाई दिलीप पासवान और उसके पिता खखनू पासवान शामिल हैं. तीनों ने मिलकर धारधार हथियार दबिया से गला रेत हत्या कर घर से ही कुछ दूरी पर स्थित कमरथू पट्टी चौर में फेक दिया था, ताकि युवक शादी में आकर कोई बखेड़ा ना शुरू कर दे. पुलिस ने इस हत्या कांड में प्रयुक्त 2 दबिया और मृतक के खून से सना प्रेमिका का काला रंग का दुपट्टा भी बरामद किया है. इस मामले में लड़की के पिता खखनु पासवान और भाई दिलीप पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED :
May 1, 2024, 14:17 IST