Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home देश शहीद कैप्‍टन अंशुमन की पत्‍नी पर युवक ने उछाला कीचड़, NCW ने दिया ये आदेश

शहीद कैप्‍टन अंशुमन की पत्‍नी पर युवक ने उछाला कीचड़, NCW ने दिया ये आदेश

by
0 comment

हाइलाइट्स

कैप्‍टन अंशुमन सिंह सियाचिन में शहीद हो गए थे.राष्‍ट्रपति ने उनकी पत्‍नी को कीर्ति चक्र सौंपा.कैप्‍टन की वाइफ पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्‍पणी की गई.

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में सियाचिन की बर्फीली पहाड़ियों पर अपने साथियों को मौत के मुंह से बचाते वक्‍त जान गंवाने वाले भारतीय सेना के कैप्‍टन अंशुमन सिंह की पत्‍नी स्‍मृ‍ति सिंह और मां को मरणोपरांत कीर्ति चक्र सौंपा. जैसे ही कीर्ति चक्र देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हर कोई कैप्‍टन अंशुमन की बहादुरी की तारीफ कर रहा है. इतनी कम उम्र में विधवा हुई स्‍मृति के प्रति भी लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शख्‍स ने उनकी वाइफ स्‍मृ‍ति सिंह को लेकर अभद्र टिप्‍पणी की. अब इस मामले में राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) भी सक्रिय हो गया है. एनसीडब्‍ल्‍यू ने इस शख्‍स पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

‘अहमद के.’ नाम के एक्‍स हेंडल से अंशुमन सिंह की वाइफ पर भद्दी टिप्‍पणी की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही इस शख्‍स को लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने दिल्‍ली पुलिस को पत्र लिखकर इस शख्‍स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 79 और आईटी एक्‍ट की धारा 67 के तहत इस शख्‍स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. आयोग ने दिल्‍ली पुलिस से इस संबंध में तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

यह  भी पढ़ें:- बंद कर दो मुसलमानों की दुकान… VHP की राज्‍य सरकारों से डिमांड, क्‍यों इस काम को बता रहे धर्मद्रोह?

भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 79 का उपयोग महिला के खिलाफ अभद्र शब्‍द का प्रयोग करने पर होता है, जिसके तहत तीन साल जेल का प्रावधान है. स्मृति सिंह ने पति कैप्‍टन अंशुमन सिंह के बारे में बताते हुए कहा, “वो बहुत काबिल थे. वो मुझसे कहा करते थे कि मैं अपने सीने में पीतल लेकर मरूंगी. मैं कोई साधारण मौत नहीं मरूंगी.” अपनी प्रेम कहानी को याद करते हुए उन्होंने कहा, “हम दोनों ने एक ही कॉलेज से इंजीनियरिंग की. हम अपने कॉलेज के पहले ही दिन एक दूसरे से मिले थे. यह कोई नाटकीय बात नहीं है, लेकिन यह पहली नजर का प्यार था. एक महीने बाद, उसका चयन आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) में हो गया. वह बहुत इंटेलिजेंट लड़का था. उनके बाद हम आठ साल तक लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में रहे और फिर हमने सोचा कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए. जिसके बाद हमने शादी कर ली.”

National Commission for Women (NCW) has identified a lewd and derogatory comment made by Ahmad K. from Delhi on a photo of a Kirt Chakra Captain Anshuman Singh’s widow. This act violates Section 79 of the Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023, and Section 67 of the Information Technology… pic.twitter.com/h2zvqfKGgy

— NCW (@NCWIndia) July 8, 2024

पुलिस ने शुरू की जांच
केप्टन अंशुमन की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्यवाही शुरू कर दी है. स्पेशल सेल की IFSO यूनिट को मामले की जांच सौंपी गई है. IFSO ने राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत पर इंक्वायरी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी.

Tags: Delhi news, Delhi police, India Defence, Indian Army news

FIRST PUBLISHED :

July 9, 2024, 22:05 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.