हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘शहादत के बाद भेदभाव क्यों?’, नासिक में अग्निवीरों के बलिदान पर राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा सवाल
Nashik Military Camp Explosion: नासिक में लाइव-फायर आर्टिलरी अभ्यास के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की जान चली गई. इसे लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से मुआवजा को लेकर सवाल किया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 13 Oct 2024 04:55 PM (IST)
नासिक में अग्निवीरों के बलिदान पर राहुल गांधी केंद्र से पूछे सवाल (फाइल फोटो)
Nashik Military Camp Explosion: नासिक आर्टिलरी सेंटर में दो अग्निवीरों की मौत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित का निधन एक दर्दनाक घटना है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में बीजेपी सरकार असफल रही है.
पीएम मोदी और रक्षा मंत्री से पूछे सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा, “क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो? अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान है. उन्होंने पूछा, “प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की जिदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?”
नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर – गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित – का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है।
– क्या गोहिल और सैफत के…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 13, 2024
जय जवान आंदोलन से जुड़ने की अपील की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों. बीजेपी सरकार की अग्निवीर योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे जय जवान आंदोलन से आज ही जुड़ें.”
अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सेना ने बताया कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : यूपी-बिहार ही नहीं, अमेरिका-पाकिस्तान से भी बिश्नोई गैंग के पास पहुंचती है हथियारों की खेप! पढ़ें रिपोर्ट
Published at : 13 Oct 2024 04:39 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
9/11 की तर्ज पर इजरायल का अजरीली टावर्स उड़ाना चाहता था हमास! ऐन मौके पर बदला था प्लान
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
लखनऊ में पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में सियासत तेज, पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पहले वीकेंड निकाल लेगी पूरा बजट! जानें 3 दिन की कमाई
IND vs BAN: बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ, मगर खत्म नहीं हुई भारत की ये 3 चिंताएं
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE