Macoy Juice Benefits: जंगल-झाड़ियों में उगने वाले तमाम पौधे ऐसे होते हैं, जो सेहत के लिए वरदान साबित होते हैं. लेकिन, इनकी जानकारी न होने से हम लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं. मकोय इनमें से एक है. जी हां, मकोय के काफी सारे स्वास्थ्य लाभ हैं, जो आपके शरीर को फायदा पहुंचा सकते हैं. यदि आप आर्थराइटिस या फिर पीरियड के दौरान होने वाले दर्द से ज्यादा परेशान हैं तो ये पेन किलर का काम करती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसका कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है. मकोय के कुछ और स्वास्थ्य लाभ के बारे में News18 को बता रहे हैं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय लखनऊ के डॉ. सर्वेश कुमार-
01
दर्द और पीरियड क्रैम्प्स में राहत: डॉ. सर्वेश कुमार के मुताबिक, शरीर दर्द, पीरियड दर्द या कोई भी इन्फेक्शन के दर्द से निजात पाने के लिए मकोय एक बेहतरीन ऑप्शन है. दरअसल, मकोय में एंटी पायरेटिक गुण होते हैं जो दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद करते है. ऐसे में यदि किसी को इंफ्लेमेशन, जोड़ों के दर्द या फिर अकड़न के कारण दर्द होता है तो मकोय का सेवन करना चाहिए. (Image- Canva)
02
पीलिया में असरदार: मकोय की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं. जो मकोय के काढ़े का सेवन नियमित रूप से करता है उसके लीवर को काफी फायदा मिलता है. इसलिए ही जब किसी को लीवर से जुड़ी बीमारी या फिर पीलिया हो जाता है तो उसे मकोय का काढ़ा पीने की सलाह दी जाती है. इसका सेवन करने से काफी जल्दी रिकवर होने में मदद मिलती है. (Image- Canva)
03
त्वचा में निखार लाए: मकोय में एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं. मकोय में थेराप्यूटिक गुण होते हैं जो सेल्स की रिजनरेशन में मदद करते हैं. इससे आपकी स्किन से जुड़ी अधिकतर समस्याएं खत्म हो जाएंगी. दाग-धब्बे खत्म करने के लिए मकोय का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. (Image- Canva)
04
यूटीआई ठीक करे: मकोय में फाइटो केमिकल्स होते हैं और साथ में ही एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जिससे यूटीआई बार-बार नहीं होता है. इसके सेवन से वेजिनल सेक्रेशन और यूरिन आउटपुट में इजाफा होता है. इससे शरीर में मौजूद बैक्टीरिया बाहर आने में मदद होती है और अगली बार यूटीआई होने का रिस्क भी कम हो जाता है. (Image- Canva)
05
एंजाइटी शांत करे: मकोय की प्रकृति डायरेटिक होती है. अगर आपको कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि किसी कारणवश आपको रात में नींद नहीं आती है या फिर काफी डर लगने लगता है तो मकोय का सेवन करना नियमित रूप से शुरू कर दें. इससे आपको चिंता आदि कम करने में भी राहत मिलती है. इसमें ऑक्सीडेटिव गुण होते हैं जो ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में मदद करते है. (Image- Canva)