फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित तामेश्वर मंदिर के पास एक युवक शराब के नशे में धुत होकर सूखे कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और पुलिस-फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता से युवक की जान बचाई गई। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस
.
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा गांव का निवासी 32 वर्षीय सरताज घर से मजदूरी करने के लिए तामेश्वर मंदिर क्षेत्र में आया था। दोपहर में शराब पीकर नशे में घूमते हुए वह मंदिर के पास बने सूखे कुएं में गिर पड़ा।
आसपास के लोगों ने की तत्परता से मदद युवक की चीखें सुनकर आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी घटनास्थल पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला। घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर शराब के नशे में कुएं में गिरा था।
फायर ब्रिगेड अधिकारी की जानकारी जिला अग्नि शमन अधिकारी उमेश गौतम ने बताया कि शाम करीब चार बजे सूचना मिली कि एक युवक कुएं में गिर गया है। सूचना मिलते ही टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे और एक कर्मी को रस्सी के सहारे कुएं में उतारकर घायल युवक को बाहर निकाला। युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। यह घटना समाज को शराब और नशे के खतरों से अवगत कराती है। परिवारिक समस्याओं के कारण व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो सकता है, लेकिन नशे का सहारा लेने से समस्याएं और बढ़ सकती हैं।