हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियावीर सावरकर के नाम पर हो सकता है डीयू का नया कॉलेज, पीएम मोदी के आधारशिला रखने की संभावना
वीर सावरकर के नाम पर हो सकता है डीयू का नया कॉलेज, पीएम मोदी के आधारशिला रखने की संभावना
डीयू के कुलपति योगेश सिंह को दो प्रस्तावित कॉलेजों के लिए नामों के चयन का अधिकार दिया गया. इस सूची में स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे नाम शामिल थे.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 01 Jan 2025 10:00 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी तीन जनवरी (2025) को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो नए परिसरों और वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना है. विश्वविद्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार डीयू की कार्यकारी परिषद की ओर से 2021 में अनुमोदित सावरकर कॉलेज नजफगढ़ में 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा सकता है. पीएम मोदी इसी कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं.
PMO को दिया निमंत्रण पत्र, पुष्टि का हो रहा इंतजार
सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इस संबंध में पुष्टि मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी परिसर की स्थापना 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की जाएगी, जबकि द्वारका में पश्चिमी परिसर की स्थापना पर 107 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी और सावित्रीबाई फुले के नाम भी थे लिस्ट में शामिल
कार्यकारी परिषद ने 2021 में भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के नाम पर एक कॉलेज का नाम रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी. डीयू के कुलपति योगेश सिंह को दो प्रस्तावित कॉलेजों के लिए नामों के चयन का अधिकार दिया गया. इस सूची में स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे नाम शामिल थे. विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की स्थापना के लिए नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड आवंटित किए हैं.
ये भी पढ़ें:
गणतंत्र दिवस परेड 2025: मोबाइल से घर बैठे कर सकेंगे टिकट बुक, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग
Published at : 01 Jan 2025 09:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
वीर सावरकर के नाम पर हो सकता है डीयू का नया कॉलेज, पीएम मोदी के आधारशिला रखने की संभावना
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, जानें कल कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
लंदन में रोमांटिक हुए रकुलप्रीत-जैकी, एक्ट्रेस ने दिखाई खूबसूरत झलकियां
खतरे में गंभीर की कुर्सी! हार के बाद होगा धमाका? रिपोर्ट में खुलासा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार