Cold Wave: वीकेंड का मजा होगा किरकिरा, संडे तक हालात बेकाबू, IMD ने जारी की चेतावनी, सावधान रहें-सुरक्षित रहें
कोलकाता. सर्दी का मौसम आते ही सूर्य की तपिश का प्रभाव कम होने लगा है. ऊंचे पहाड़ी और पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने फिजां को बदलकर रख दिया है. खास बात यह है कि इसका असर अब देश के मैदानी हिस्सों में भी दिखने लगा है. बदलते मौसमी हालात को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट कर आमलोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. IMD ने वीकेंड में मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के कई जिले रविवार 15 दिसंबर 2024 तक शीतलहर की चपेट में रह सकते हैं. इसका असर पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड में पड़ सकता है. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार गिर रहा है.
मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में शीतलहर चलने की आशंका जताई है. IMD ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है. मौसक विज्ञानियों की मानें तो पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में हालात ज्यादा खराब रह सकती है. इस क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हवाओं की रफ्तार सामान्य से ज्यादा है. इस वजह से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. टेम्प्रेचर डाउन होने की वजह से सर्दी का सितम भी बढ़ गया है. इन सबके बीच शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. रविवार तक लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए घर से बाहर निकलने की स्थिति में गर्म कपड़े से पूरा शरीर ढंक कर रखना जरूरी हो गया है.
इन जिलों में ठंड का सितम
IMD हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट जारी करते हुए पश्चिम बंगाल के प्रशासन को सावधान किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पुरुलिया, ईस्ट बर्धमान, वेस्ट वर्धमान, बीरभूम, बांकुरा, झारग्राम और वेस्ट मिदनापुर में 15 दिसंबर तक शीतलहर जैसी स्थिति रहेगी. इन जिलों में मिनिमम टेम्प्रेचर सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहने की संभावना है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान नॉर्मल से कम रह सकता है.
दार्जिलिंग में 1 डिग्री तक पहुंचा पारा
पश्चिम बंगाल के ऊपरी हिस्सों में तापमान लगातार गिर रहा है. मशहूर हिल स्टेशन दार्जिलिंग के ऊपरी क्षेत्रों में तापमान शुक्रवार को 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पश्चिम बंगाल में यह सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दार्जिलिंग शहर में न्यूनतम तापमान 13 दिसंबर सुबह को 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पश्चिम बंगाल के मैदानी हिस्सों में पुरुलिया का तापमान सबसे कम 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दक्षिण बंगाल में भी इसका असर देखा जा रहा है. राजधानी कोलकाता में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया.
Tags: Cold wave, IMD alert, IMD forecast, West bengal news
FIRST PUBLISHED :
December 13, 2024, 16:34 IST