VITEEE Result 2024 Declared: वीआईटीईईई का रिजल्ट हुआ जारी, अब आगे करना होगा ये काम
VITEEE Result 2024 Declared: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने आज यानी 3 मई को VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in के जरिए अपना VITEEE 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को VITEEE रिजल्ट 2024 देखने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
इसके अलावा जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक https://viteee.vit.ac.in/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में VIT द्वारा पेश किए जाने वाले बीटेक प्रोग्रामों में एडमिशन VITEEE स्कोर के आधार पर दिया जाएगा. VITEEE 2024 की परीक्षा 19 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.
VITEEE Result 2024 ऐसे करें चेक
VIT की आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाएं.
VITEEE 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक क्रेडेंशियल्स आवेदन संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
VITEEE 2024 रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
VITEEE Result 2024 जारी होने के बाद करना होगा ये काम
VIT अब काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा. इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवार अपनी रैंकिंग के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. वे विशिष्ट कैंपस, प्रोग्राम और शुल्क की कैटेगरी के लिए विकल्प दे सकते हैं. अलॉटमेंट प्राप्त रैंक और उपलब्ध विकल्पों के मिलान के आधार पर होगा.
एक लाख तक की रैंक वाले उम्मीदवार सभी चार कैंपस VIT वेल्लोर, VIT चेन्नई, VIT AP और VIT भोपाल में काउंसलिंग के लिए योग्य होंगे. एक लाख से ऊपर की रैंक वाले उम्मीदवार केवल VIT AP और VIT भोपाल कैंपसों में काउंसलिंग के लिए योग्य होंगे.
ये भी पढ़ें…
सेना में बिना परीक्षा कैप्टन बनने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, 61000 से अधिक पाएं सैलरी
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट में क्यों हो रही है देरी? जानें इसके पीछे की वजह
Tags: College, College education
FIRST PUBLISHED :
May 3, 2024, 09:53 IST