‘विधायक जी को छुड़वा दीजिए’, जेल में बंद पति को याद कर शिवपाल यादव के सामने रो पड़ीं नसीम सोलंकी
UP Bypoll 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जनता से वोट की अपील करते हुए भावुक हो गईं और रोने लगीं.
By : विकास धीमान | Updated at : 11 Nov 2024 02:42 PM (IST)
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी
Sisamau Bypoll 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी भरी सभा में रो पड़ीं. इस दौरान सपा महासचिव शिवपाल यादव भी मंच पर मौजूद थे, तभी उन्होंने भावुक होते कहा कि अब विधायक जी को छुड़वा दीजिए. सपा प्रत्याशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते जनसभा में बोलते हुए रोने लगती हैं.
वायरल वीडियो कानपुर की सीसामऊ विधान सभा के अहिराना क्षेत्र का है जहां नसीम एक चुनावी जनसभा में शामिल हुई थी. इस दौरान मंच पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे. नसीम मंच पर बोलने के लिए खड़ी हुई. इसी दौरान वो अपनी बात रखते हुए रोने लगीं. उन्होंने खुद के लिए जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि ‘अब छुड़वा दो विधायक जी को.’
जनसभा में रो पड़ीं सपा प्रत्याशी नसीम
इतना कहते ही उनके आंखें आंसुओं से भर गई और वो रोने लगीं. उन्होंने कहा कि अब विधायक जी छुड़वा दो शायद ये आखिरी लड़ाई होगी. मैं वोट की भी अपील करती हूं और दुआओं की भी. इसके बाद वो आगे नहीं बोल सकीं. जिसके बाद उन्होंने अपना माइक दे दिया और नीचे बैठ गईं. नसीम की ये बात सुनकर सपा समर्थकों ने ज़िंदाबाद के नारे लगाए.
कानपुर को सीसामऊ सीट पर जनसभा के दौरान सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम भरी सभा में रो पड़ी,खुद के लिए जनता से वोट की अपील करते करते रोते हुए बोली (अब छुड़वा दो विधायक जी को),नसीम के रोते हुए वीडियो हुआ वायरल, अपील करते करते रो कर चुप हो गई नसीम।रोते pic.twitter.com/TQgiNDIRN3
— vikash dhiman (@VikasdhimanABP) November 11, 2024
इस दौरान एक सपा कार्यकर्ता ने माइक संभालते हुए कहा कि आंसुओं में जो ताकत होती है वो समंदर भी नहीं होती. दरअसल सीसामऊ सीट पर पहले समाजवादी पार्टी से इरफ़ान सोलंकी चुनाव जीतकर विधायक बने थे लेकिन ज़मीन कब्जाने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई, जिसके बाद उनकी विधायक रद्द हो गई और अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
आपको बता दें कि सीसामऊ सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. इरफान सोलंकी यहां से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं इस सीट पर साल 2002 से चुनाव जीत नहीं सकी है. बीजेपी ने यहां से सुरेश अवस्थी को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने यहां 22 साल पुराने सपने को पूरा करने के लिए पूरा दम लगाया हुआ है.
प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस के साथ झड़प
Published at : 11 Nov 2024 02:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘चीन क्या भारत को भी नहीं बख्शेंगे डोनाल्ड ट्रंप’, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को लेकर एक्सपर्ट ने क्यों किया यह दावा?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘विधायक जी को छुड़वा दीजिए’, जेल में बंद पति को याद कर शिवपाल यादव के आगे रो पड़ीं नसीम सोलंकी
14 साल की उम्र में पापा अजय देवगन से अपनी डेटिंग लाइफ डिसकस करते हैं युग
टी20 में शतक लगाने के बाद अगले मैच में जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE