होमराज्यपंजाबविधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी? कुमारी शैलजा के सवाल पर क्या बोले भूपिंदर सिंह हुड्डा
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी? कुमारी शैलजा के सवाल पर क्या बोले भूपिंदर सिंह हुड्डा
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. 36 बिरादरी ये मन बना चुकी है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Updated at : 27 Jul 2024 08:59 PM (IST)
(हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा, फाइल फोटो)
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच कांग्रेस भी अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी के संकेत दिख रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा अपनी अलग-अलग यात्राएं निकाल रहे हैं. हालांकि राज्य के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि सभी कांग्रेस को ही मजबूत कर रहे हैं.
‘हरियाणा तक’ से बातचीत में जब भूपिंदर हुड्डा से सवाल किया गया कि एक ओर दीपेन्द्र हु़ड्डा यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी ओर कुमारी शैलजा यात्रा निकाल रही हैं, उनकी यात्रा के पोस्टर्स में प्रदेश अध्यक्ष की फोटो नहीं है? इस पर पूर्व सीएम ने कहा, ”वो कांग्रेस के लिए ही काम कर रहे हैं. .”
हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी- हुड्डा
उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस में कोई गुटबंदी नहीं है. सभी कांग्रेस को ही मजबूत कर रहे हैं. मैंने तो दावा एक बात का कर रखा है कि कि 36 विरादरी ये मन बना चुकी है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. राज्य में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार आएगी.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कैसा रहा प्रदर्शन
हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुटी है. इससे पहले हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई, वहीं पांच सीट बीजेपी के खाते में गई. इस चुनाव में यहां बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान हुआ.
लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है. हालांकि पार्टी में फूट की आशंका भी सता रही है. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व के लिए ये एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा चुनाव: ‘भगवान अरविंद केजरीवाल के…’, AAP की रैली में बोलीं सुनीता केजरीवाल
Published at : 27 Jul 2024 08:59 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
यूपी की सियासी हलचल के बाद दिल्ली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानें पीएम मोदी से कितनी दूर मिली सीट
‘ममता बनर्जी को विकास और…’, सीएम एकनाथ शिंदे का TMC प्रमुख पर तीखा हमला
खुशख़बरी! पहले से भी ज्यादा सस्ते हो जाएंगे रिचार्ज प्लान्स! TRAI ने पेश किया एक खास प्रस्ताव
फंदे से झूलती मिली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सुसाइड या मौत? शव के पास था बेहोश युवक

वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार