हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाविदेशी साजिश या कुछ और? नहीं थम रहा फ्लाइट्स में धमकियों का सिलसिला, अब एक दिन में आए 50 थ्रेट कॉल्स
Airlines Threat Calls: एयरलाइन कंपनियों को बीते 14 दिनों से बम होने की धमकियां मिल रही हैं. यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे कम से कम 50 विमानों में बम होने की धमकी मिल चुकी है.
By : रविकांत | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 27 Oct 2024 07:22 PM (IST)
विमानों में बम की धमकियों ने बढ़ाया डर (फाइल फोटो)
Airlines Threat Calls: भारतीय एयरलाइन कंपनियों को बीते 14 दिनों से बम की धमकियां मिल रही हैं. आज रविवार (27 अक्टूबर, 2024) को भी यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे कम से कम 50 विमानों में बम होने की धमकी मिली. इतने थ्रेट कॉल्स आ चुके हैं कि ये समझना मुश्किल हो रहा है कि ये कोई विदेशी साजिश है या फिर सचमुच कोई मजाक कर रहा है. इन धमकियों ने न सिर्फ एयरलाइंस बल्कि यात्रियों में भी फ्लाइट में सफर करने को लेकर डर पैदा किया है.
सूत्रों की मानें तो बीते 14 दिनों में तमाम भारतीय एयरलाइंस की 350 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां रिपोर्ट की गईं. इनमें से ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं हैं. आज इंडिगो की 18 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिलीं, जबकि ‘अकासा एअर’ ने भी कहा कि उसकी 15 उड़ानों को सिक्योरिटी अलर्ट मिला था और गहन इंस्पेक्शन के बाद सभी को टेक ऑफ की परमिशन दी गई. वहीं विस्तारा को भी उसकी 17 उड़ानों के दौरान प्लेन में बम होने की धमकियां मिलीं.
धमकियों को रोकने के लिए क्या कर रही सरकार?
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने इस बात की घोषणा की है कि वह व्यक्तियों को उड़ान भरने से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रहे हैं, जो बम की झूठी धमकियां दे रहे हैं. नायडू के मुताबिक, केंद्र सरकार इन धमकियों को रोकने के लिए इंटरनेशनल एजेंसी, कानून प्रवर्तन एजेंसी और खुफिया ब्यूरो की भी मदद ले रहा है.
उड्डयन कानूनों में किए जाएंगे बदलाव
राममोहन नायडू के मुताबिक, नागरिक उड्डयन कानूनों में दो बदलाव लाने की योजना बनाई जा रही है. पहला ये कि जो लोग इस तरह की गतिविधियों का सहारा लेते हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा और दूसरी यह कि ऐसे लोगों को उड़ान भरने से प्रतिबंधित करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में इसकी घोषणा भी की जाएगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिले निर्देश
बढ़ती फर्जी धमकियों की संख्या को लेकर आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एहतियात बरतने और आईटी नियमों के अनुसार गलत सूचनाओं को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- घुसपैठ पर हिंदू बंगाली की धारणा का जिक्र कर असम CM ने बताया- बांग्लादेश से सिर्फ आ रहे रोहिंग्या मुसलमान
Published at : 27 Oct 2024 07:23 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
विदेशी साजिश या कुछ और? नहीं थम रहा फ्लाइट्स में धमकियों का सिलसिला, अब एक दिन में आए 50 थ्रेट कॉल्स
‘जेठालाल वजन कम हो गया?’ जब दिलीप जोशी को देखकर पीएम मोदी ने पूछा था सवाल
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र की इन 2 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट
‘रोहित को छोड़नी चाहिए T20 वाली मानसिकता’, पूर्व क्रिकेटर की कप्तान को सलाह
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
गिरीन्द्र नाथ झावरिष्ठ पत्रकार