विदिशा में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आज शहर के वॉटर वर्क्स फीडर पर आर.डी.एस.एस. योजना के तहत डी.टी.आर. चार्जिंग का कार्य किया जाएगा। इस मेंटेनेंस कार्य के चलते दोपहर 11:30 से 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
विद्युत कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, जोन-1 के अंतर्गत आने वाले कई प्रमुख इलाके प्रभावित होंगे। इनमें पान बाग, सब्जी मंडी, शिवाजी चौक, मयूर चैनल वाली गली, गुलाब वाटिका और बालाजी एन्क्लेव शामिल हैं। इसके अलावा शंकर नगर, पेड़ी चौराहा, खाई रोड, बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी, डंडापुरा, वॉसकुली, चोपड़ा, बक्सरिया, रायपुरा और सांची रोड के निवासियों को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
विद्युत वितरण कंपनी ने नागरिकों से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है। कंपनी का कहना है कि यह मेंटेनेंस कार्य भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।