विदिशा शहर के जोन-1 क्षेत्र में शुक्रवार को वॉटर के.वी.ए. लाइन पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, जिसके कारण विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
.
बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा कारणों से वॉटर वाकस फीडर से 11 बजे से 1 बजे तक दो घंटे के लिए विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
इन जगहों पर होगी कटौती इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली की कटौती होगी। प्रभावित इलाकों में बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, बासकुली, शिवाजी चौक, मयूर चैनल, गुलाब बाटिका, डण्डापुरा, बालाजी एनक्लेव, पान बाग, सींची रोड, शकर नगर, रायपुरा, धौपड़ा मोहल्ला, पेढी चौराहा और खाई रोड जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।