‘हमारी विचारधारा अलग थी, लेकिन…’ सुशील मोदी के निधन पर कांग्रेस ने जताया दुख, मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूं किया याद
नई दिल्ली. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. बिहार की राजनीति में बीजेपी को इस मुकाम पर पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है. उनके निधन पर बीजेपी और एनडीए नेताओं के साथ-साथ आरजेडी और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियां भी दुख जताया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने जीएसटी काउंसिल में बड़ा अहम योगदान दिया था.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता, श्री सुशील मोदी जी के निधन पर उनके परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी विचारधारा अलग थी, पर लोकतंत्र में देश हित सर्वोपरि होता है. उन्होंने जीएसटी परिषद में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. सादर श्रद्धांजलि.’
यह भी पढ़ें- ‘बैन लगा सकते हैं…’ चाबहार पोर्ट पर भारत-ईरान की डील से अमेरिका को लगी मिर्ची, प्रतिबंधों की दी चेतावनी
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्री सुशील कुमार मोदी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख के समय में मैं सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’
यह भी पढ़ें- फ्लाइट-फ्लाइट घूमता था चोर, 110 दिन में 200 बार भरी उड़ान, प्लेन से ही लाखों का चुरा ले गया सामान
बता दें कि सुशील मोदी का सोमवार रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. कैंसर से पीड़ित 72 वर्षीय सुशील मोदी ने सोमवार रात 9:45 बजे अंतिम सांस ली. पटना में आज शाम करीब छह बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को पटना के दीघा घाट श्मशान घाट पर दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की उम्मीद है.
Tags: Congress, Mallikarjun kharge, Sushil Modi
FIRST PUBLISHED :
May 14, 2024, 13:14 IST