Drishti IAS Vikash Divyakirti’ Wife: दृष्टि आईएएस के संचालक विकास दिव्यकीर्ति दो कारणों से चर्चा में है. पहला कारण यह है कि हादसे के बाद जब प्रशासन की ओर से सभी कोचिंगों की जांच की गई, तो उसमें उनके कोचिंग सेंटर को भी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया. बताया जा रहा है कि विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर भी बेसमेंट में चल रहा था, जिसके बाद एमसीडी की ओर से उसे सील कर दिया. जिसके बाद विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग चर्चा में आ गया. लोग विकास दिव्यकीर्ति को लेकर भी तरह-तरह की बातें करने लगे. वहीं विकास दिव्यकीर्ति के चर्चा में आने का एक और कारण है, उनकी ओर से इस हादसे पर किसी टिप्पणी का न आना. विकास दिव्यकीर्ति को रोल मॉडल मानने वाले तमाम यूपीएससी अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाने शुरू कर दिए कि विकास दिव्यकीर्ति तीन स्टूडेंट्स की मौत पर चुप क्यों हैं. इसी बात को लेकर कुछ उत्साही यूपीएससी स्टूडेंट्स ने उनके सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन तक किया. बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर छोटे छोटे वीडियोज के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट भी करते रहते हैं. इस कारण से वह काफी पॉपुलर है. ऐसे में लोग विकास दिव्यकीर्ति के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि विकास दिव्यकीर्ति ने किससे शादी की है और उनकी पत्नी का दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर से क्या कनेक्शन है?
विकास दिव्यकीर्ति ने किससे की है शादी?
दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास दिव्यकीर्ति ने तरुणा वर्मा से शादी की है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक तरुणा वर्मा से उनकी मुलाकात कॉलेज के दिनों में ही हुई थी. यहीं से दोनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया और वर्ष 1998 में विकास दिव्यकीर्ति और तरुणा वर्मा ने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम सात्विक है. विकास दिव्यकीर्ति की तरह ही तरुणा वर्मा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, जहां वह काफी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या हजारों में है.
शादी के हो गए 27 साल..
तरुणा वर्मा ने इंटाग्राम पर 9 वीक पहले एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने विकास दिव्यकीर्ति को शादी की मुबारकबाद कुछ इस अंदाज में दी है-
सत्ताईस साल पहले आया
मेरे घर शख़्स बोला मुझसे-
“मेरा चैन भी ले जा, मेरा आराम भी ले जा, मेरी नींद भी ले जा, मेरा सुकून भी ले जा”
मैंने बोला-जो आज्ञा..और सब ले ले लिया
शादी मुबारक
तरुणा वर्मा का कोचिंग से क्या है कनेक्शन?
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी तरुणा वर्मा भी दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर में कई सालों तक पढ़ाती रही हैं. अब वह दृष्टि आईएएस की डायरेक्टर हैं, वहीं विकास दिव्यकीर्ति कोचिंग इंस्टीटयूट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. तरुणा वर्मा के इंस्टाग्राम पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक तरुणा दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन की सीईओ व एमडी भी हैं.
विकास दिव्यकीर्ति के पिताजी भी रहे शिक्षक
दृष्टि आईएएस के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति के पिताजी भी शिक्षण कार्य से ही जुड़े थे. उनके पिताजी महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में हिन्दी साहित्य के प्रोफेसर थे, वहीं उनकी माताजी भिवानी में पीजीटी टीचर थीं. विकास दिव्यकीर्ति के दो और भाई हैं. उनमें से एक यूएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, वहीं दूसरे भाई सरकारी नौकरी में हैं. बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई वहां के सरस्वती शिशु मंदिर में हुई. जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लिखाई दिल्ली से की.
Tags: IAS exam, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topper
FIRST PUBLISHED :
July 30, 2024, 13:59 IST