नई दिल्ली (CBSE News Class 11 Admission). सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी. इन दिनों स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही विद्यार्थी 11वीं में दाखिले की तैयारी में भी लगे हुए हैं. कई स्टूडेंट्स को 10वीं के बाद ही स्पष्ट हो पाता है कि वह आगे क्या करना चाहते हैं या किस स्ट्रीम की पढ़ाई करने के इच्छुक है. सीबीएसई ने 10वीं बेसिक मैथ्स के साथ पास करने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है.
सीबीएसई बोर्ड ने 11वीं में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी सर्कुलर जारी किया है (CBSE Circular). इसे cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके मुताबिक, जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं में बेसिक मैथ्स ऑप्ट किया था, अब वह 11वीं में पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की पढ़ाई कर सकते हैं. पहले 10वीं में स्टैंडर्ड मैथ्स चुनने वालों को ही 11वीं में पीसीएम स्ट्रीम से पढ़ाई करने की अनुमति थी. 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले यह नियम आ जाने से स्टूडेंट्स खुश हैं.
CBSE 11th Admission 2024: सीबीएसई 10वीं में मैथ्स कितनी तरह की है?
सीबीएसई बोर्ड ने अपने सर्कुलर में स्पष्ट किया है, ’10 जनवरी 2019 को जारी सर्कुलर में दो लेवल के मैथ्स की बात कही गई थी. मैथ्स स्टैंडर्ड उन छात्रों के लिए था, जो सीनियर सेकंडरी लेवल यानी 11वीं और 12वीं में मैथेमेटिक्स (041) पढ़ना चाहते हैं. वहीं, मैथ्स बेसिक उनके लिए था, जो हायर लेवल पर Maths लेकर आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं’. बता दें कि 10वीं में मैथ्स को दो प्रकार में बांटा जाता है- मैथ्स बेसिक और मैथ्स स्टैंडर्ड.
CBSE 11th Admission 2024: बोर्ड के नए सर्कुलर से किसे फायदा मिलेगा?
10वीं में जिन्होंने Standard Maths (041) ऑप्ट किया था, वह 11वीं में मैथेमेटिक्स (041) ले सकते थे. वहीं, जिन स्टूडेंट्स ने Basic Maths (241) ऑप्ट किया था, वह 11वीं में सिर्फ अप्लायड मैथ्स ले सकते थे.’ बोर्ड ने आगे लिखा, ‘सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण 11वीं, 12वीं में मैथ सब्जेक्ट (041) उन स्टूडेंट्स को ऑफर किया था, जिन्होंने 10वीं में बेसिक मैथ विषय चुना था. अब 2024-25 सत्र में स्टूडेंट्स को NEP की सिफारिशों के तहत कुछ बदलावों के साथ छूट दी जा रही है-
1- यह छूट सिर्फ शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए है. इस साल भी जिन छात्रों ने 10वीं में Maths Basic (241) चुना था, वह 11वीं कक्षा में एडमिशन के समय स्टैंडर्ड मैथ्स (041) ले सकते हैं.
2- हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स को इस विषय के साथ दाखिला देते समय संबंधित स्कूल के हेड/ प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्टूडेंट में वाकई 11वीं में Mathematics (041) पढ़ने का एप्टीट्यूड है.
CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कब जारी होगा?
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 20 मई, 2024 के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित करने से पहले सर्कुलर या नोटिफिकेशन के जरिए इसकी सूचना देगा (CBSE Board Result 2024). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 डिजिलॉकर पर भी अपलोड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
गर्मी से परेशान हैं बच्चे, हीटवेव में रखें ख्याल, सरकार ने जारी किए निर्देश
12वीं के बाद करें ये कोर्स, कम समय में होंगे मालामाल, नहीं रहेगी Job की टेंशन
Tags: Admission Guidelines, Cbse, CBSE 10th Class Result, CBSE board results
FIRST PUBLISHED :
May 5, 2024, 16:49 IST