वाराणसी में वर्दी की आड़ में लुटेरों का गैंग चलाने वाले दरोगा सूर्य प्रकाश पांडे और उसके गुर्गों के खिलाफ आदमपुर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। केस में चार्जशीट दाखिल होने के बाद पुलिस ने दरोगा के खिलाफ गैंगचार्ट भी तैयार किया है।
.
पुलिस ने आरोपी दरोगा सूर्यप्रकाश को गुरुवार को आदमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार भी कर लिया है। विवेचना पूरी होने के बाद दरोगा के कई मामले खुलकर सामने आए हैं। एसीपी कोतवाली ईशान सोनी ने दरोगा से थाने में पूछताछ की है। दरोगा के केस में इंस्पेक्टर रामनगर ने चार दिन पहले ही चार्जशीट ACP कोतवाली को सौंपी थी।
बता दें कि इस केस का मुख्य आरोपी सूर्यप्रकाश पांडे को पिछले दिनों पुलिस की लचर पैरवी से जमानत मिल गई थी। अभियोजन की लचर पैरवी और पुलिस के अधूरे साक्ष्य उसकी जमानत नहीं रोक सके। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया था।
हाईकोर्ट के आदेश पर प्राइवेट क्राइम ब्रांच चलाने वाले दरोगा को रिहा होने के बाद अधिकारियों को खबर लगी तो कोतवाल और ACP पर गाज गिरी लेकिन लूटकांड में आरोपी दरोगा के खिलाफ बर्खास्तगी समेत कठोर कार्रवाई का अधिकारियों का दावा भी हवा हवाई हो गया।
यह चार्जशीट सर्राफ के कर्मचारियों को उतारकर असलहे के बल पर 42.50 लाख की डकैती के मामले में रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पूरी की है। अब देखना है कि पुलिस की चार्जशीट में दरोगा की भूमिका कितनी दिखाई जाती है।