Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
Home वाराणसी की सड़कें संक्रांति-स्नान पर 100 घंटे डायवर्ट…नो-व्हीकल जोन:काशी विश्वनाथ-कालभैरव समेत घाट जाने वाली राह पर बैरिकेडिंग, पार्किंग भी तय की

वाराणसी की सड़कें संक्रांति-स्नान पर 100 घंटे डायवर्ट…नो-व्हीकल जोन:काशी विश्वनाथ-कालभैरव समेत घाट जाने वाली राह पर बैरिकेडिंग, पार्किंग भी तय की

by
0 comment

वाराणसी में प्रयागराज महाकुंभ में जाने और लौटकर आने वालों की भीड़ आज से शुरू होगी। सोमवार को मकर संक्रांति स्नान और दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी। शहर में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ के बीच पुलिस यातायात विभाग ने 100 घंटे क

.

13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक 40 लाख पर्यटकों के काशी पहुंचने की संभावना है। इसके चलते शहर में वाहन और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। सुगम यातायात के लिए जारी एडवाइजरी में काशी विश्वनाथ मंदिर रूट को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

वहीं गंगा घाटों को जाने वाले रूट बैरिकेड किए गए हैं, संवेदनशील स्थलों पर बैरियर लगाए गए हैं। मैदागिन से चौक और गोदौलिया को आने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने नो व्हीकल जोन बनाया है। इसके अलावा नमो घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट की सड़कें भी नो व्हीकल जोन रहेंगी।

एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 की रात 12 बजे से डायवर्जन लागू कर दिया गया है। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह तस्वीर गोदौलिया चौराहे की है, जहां आज वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यह तस्वीर गोदौलिया चौराहे की है, जहां आज वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

शहर की ये प्रमुख सड़कें रहेंगी डायवर्ट

– बैंक आफ बडौदा: बैंक औफ बडौदा तिराहे से अस्सी के तरफ कोई 4 पहिया /3 पहिया वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर / सडक के किनारे पार्क करा दिया जायेगा।

– अग्रवाल तिराहा : अस्सी तिराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को अग्रवाल तिराहा से आगे नही जाने दिया जायेगा। वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ड कर कीनाराम आश्रम के सामने पार्क कराया जायेगा।

– ब्राडवे होटल तिराहा: ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो जलसंस्थान अथवा खोजवा होकर कमच्छा होकर रथयात्रा को जायेंगे।

– भेलूपुर चौराहा: भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया /3 पहिया प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा तथा भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक आयेंगें और यहाँ ग्राउण्ड में वाहन पार्क करेंगें इसके आगे रामापुरा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेंगें।

– सोनारपुरा चौराहा: सोनारपुरा चौराहो से किसी भी प्रकार के चार / तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

– गुरूबाग तिराहा: गुरूबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार /तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

– लक्सा तिराहा: लक्सा तिराहा से चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। वाहनों को गुरूबाग तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

– रामापुरा चौराहा: रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में 4 पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

वाहनों को पार्किंग स्थल ले जाएगा डायवर्जन

– गोदौलिया चौराहा: गौदोलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 2 पहिया वाहनों को गौदोंलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा।

– बेनिया तिराहा: बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार और तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों में से 4 पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। तथा 3 पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

– लहुराबीर चौराहा: लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों मलदहिया चौराहा एवं काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

– मैदागिन चौराहा: मैदागिन चौराहें से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। जिनमें 4 पहिया, 3 पहिया, रिक्शा शामिल हैं। कबीरचौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 4 पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।

– विशेश्वरगंज तिराहा: मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलगड्‌डा तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

– भदछ चुंगी तिराहा: भदऊचुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।

– सूजाबाद पुलिस चौकी: सूजाबाद चौकी से सभी प्रकार के वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराए जाएंगे।

– आशियाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को जे०एच०वी० मॉल की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को अम्बेडकर चौराहा /मिण्ट हाउस की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

– नेहरू पार्क तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को जे०एच०वी० मॉल की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को नदेसर तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

– सिंहपुर अंडरपास तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को सारनाथ की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को आजमगढ अण्डरपास की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

– रंगोलिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को सारनाथ की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को आशापुर चौराहा / पुराना आरटी कट की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।

जाम से निजात के लिए 36 स्थानों पर लगेंगे बैरियर

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी के जरिए दर्शनार्थियों की राहें सुगम बनाने का प्रयास किया है। 13-16 जनवरी रात 12 बजे तक डायवर्जन, वन-वे और समेत अन्य एडवाइजरी जारी रहेगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि प्रमुख मंदिरों, गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों की ओर वाहन न जाने पाएं, इसके लिए 36 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे।

यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया है। किसी भी सूरत में कहीं जाम न लगने पाए, इसके लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। उधर, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि सारनाथ में भी सैलानियों की सुरक्षा और निगरानी के मद्देनजर विशेष प्रबंध रहेंगे। सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भीड़ प्रबंधन की जानकारी दी गई है।

इन जगहों पर पुलिस टीमें मुस्तैद

कोतवाली थाना क्षेत्र में मैदागिन चौराहा, अग्रसेन तिराहा, मछोदरी तिराहा, आदमपुर में भदऊ चुंगी तिराहा, राजघाट पुल, गोलगड्डा चौराहा, हरतीरथ चौराहा, रामनगर में किला रोड, चौक चौराहा, सूजाबाद चौराहा, दशाश्वमेध में गोदौलिया चौराहा, पांडेय हवेली, चौक में दालमंडी मोड़, बुलानाला तिराहा, लक्सा में गुरुग्राम तिराहा, औरंगाबाद तिराहा, रामापुरा चौराहा, भेलूपुर क्षेत्र में सोनारपुरा तिराहा, रेवड़ी तालाब मार्ग, ब्रॉड वे होटल तिराहा।

सिवाला के अग्रवाल तिराहा, अस्सी चौराहा, अस्सी घाट तिराहा, बैंक आफ बड़ौदा तिराहा, मेगा शॉप तिराहा, जजेज गेस्ट हाउस मोड़, चितईपुर में करौंदी तिराहा, चितईपुर चौराहा, चेतगंज में मरी माई तिराहा, लहुराबीर, बेनिया बाग तिराहा, सिगरा में पिशाच मोचन तिराहा पर बैरिकेडिंग रहेगी।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.