/
/
/
Badlapur Rape Case: वह पुलिस अधिकारी कौन है जिसने अक्षय शिंदे का एनकाउंटर किया? फिल्मी स्टाइल से कैसे घटी घटना?
Badlapur Rape Case: वह पुलिस अधिकारी कौन है जिसने अक्षय शिंदे का एनकाउंटर किया? फिल्मी स्टाइल से कैसे घटी घटना?
मुंबई. बदलापुर में एक लड़की से रेप मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोली मार दी. बताया गया कि अक्षय शिंदे ने सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे की रिवाल्वर खींचकर उन पर गोलियां चलाईं. जैसे ही अक्षय शिंदे ने पुलिसकर्मी की कमर पर बंदूक तानी, कहा जा रहा है कि पुलिस ने भी आत्मरक्षा में अक्षय पर गोली चला दी. माना जा रहा है कि सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे ने अक्षय पर गोली चलाई थी.
जब पुलिस आरोपी अक्षय शिंदे को पूछताछ के लिए ठाणे की क्राइम बॉन्च पुलिस जेल से ले जा रही थी, तभी अक्षय ने जीप में पुलिसकर्मी की कमर से रिवाल्वर छीन ली और तीन राउंड फायरिंग कर दी. इसी दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी ने जवाबी कार्रवाई में अक्षय शिंदे पर गोली चला दी. शुरुआती जानकारी मिल रही है कि गोलीबारी में अक्षय शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गया. अक्षय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. खबर है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थोड़ी देर में अस्पताल जाएंगे.
तलोजा को जेल से रिमांड पर ले जाते वक्त अक्षय शिंदे और पुलिस के बीच झड़प हो गई. मुंब्रा बायपास के पास से गुजरते वक्त आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस से सर्विस रिवॉल्वर खींच ली. अक्षय ने असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर नीलेश मोरे की कमर से बंदूक खींची और नीलेश मोरे पर 3 गोलियां दाग दीं. इनमें से एक गोली नीलेश मोरे के पैर में लगी जबकि 2 गोलियां मिस हो गईं.
घायल नीलेश मोरे ने अक्षय शिंदे को उसी स्थिति में जवाब दिया. साथ गए एक अन्य अधिकारी, पुलिस निरीक्षक संजय शिंदे ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. उस वक्त अक्षय शिंदे ने पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर से 2 गोलियां चलाईं. उनमें से एक ने अक्षय शिंदे के सिर पर और दूसरे ने उसके शरीर पर लगी. पुलिस ने दोनों घायलों को शिवाजी अस्पताल पहुंचाया. इस बीच अक्षय शिंदे की मौत हो गई.
Tags: Mumbai News, Mumbai news today, Mumbai police, Mumbai Police Crime Branch
FIRST PUBLISHED :
September 23, 2024, 22:00 IST