लोकसभा चुनाव में क्या बाइडन ने बिगाड़ा खेल? रूस के इस दावे पर व्हाइट हाउस का आया जवाब
लोकसभा चुनाव में क्या बाइडन ने बिगाड़ा खेल? रूस के इस दावे पर व्हाइट हाउस का आया जवाब
रूस के एक अधिकारी ने दावा किया था कि भारत में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में अमेरिका ने हस्तक्षेप किया था. उसका मकसद भारत की राजनीति में गड़बड़ी पैदा करना था. यह भारत के आंतरिक मामलों में दखल की तरह है. अमेरिका को ये दुस्साहस नहीं करना चाहिए. जब इस बारे में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी से सवाल किए गए, तो उन्होंने इस बयान को हास्यास्पद बताया. साथ ही दावा भी कर दिया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
जॉन किर्बी से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका ने भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप की कोशिश की. इस पर किर्बी ने कहा, ‘यह सच नहीं है. इस तरह का दावा हास्यास्पद है.’ उलटे उन्होंने पुतिन को ही नसीहत दे डाली. कहा- व्लादिमीर पुतिन को अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप करना बंद करना चाहिए. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह कमला हैरिस का समर्थन करते हैं न कि डोनाल्ड ट्रंप का. यह अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप की तरह ही है.
अमेरिका के खिलाफ दुष्प्रचार बंद करें
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा, अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, ये तय करने का अधिकार सिर्फ अमेरिकी लोगों को है. हम उनके बहुत आभारी रहेंगे अगर वे हमारे चुनावों के बारे में बात करना बंद कर दें. इसमें हस्तक्षेप करना बंद कर दें. न्याय विभाग, ट्रेजरी विभाग और विदेश विभाग लगातार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो गुप्त रूप से हमारे चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. रूसी सरकार लगातार अमेरिका के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है.
क्या कहा था रूसी विदेश मंत्रालय ने
इससे पहले मई में रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने दावा किया था कि भारत में हुए लोकसभा चुनावों में अमेरिकी सरकार ने खेल बिगाड़ने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. बीच में कई एजेंसियों ने भी इस तरह की बातें कही थी. बीजेपी की ओर से भी दावे किए गए कि बाहर बैठे कुछ लोग लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. हालांकि, बीजेपी ने तब किसी देश या नेता का नाम नहीं लिया था.
Tags: India US, Lok Sabha Election 2024, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED :
September 5, 2024, 22:30 IST