हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीविश्व‘लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की दोनों टांगे काटकर…’, इस शख्स का धमकी भरा वीडियो वायरल
‘लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की दोनों टांगे काटकर…’, इस शख्स का धमकी भरा वीडियो वायरल
Pakistan On Salman: बॉलीवुड के भाई जान कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई की वजह से परेशान चल रहे हैं. इसको लेकर पाकिस्तान के एक शख्स ने सल्लू भाई को सलाह दी है.
By : ABPLIVE | Updated at : 23 Oct 2024 09:45 AM (IST)
पाकिस्तानी चाचा की सलमान खान को नसीहत
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की इस महीने लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या कर दी थी. इस वजह से वो काफी परेशान चल रहे हैं. उनको भी जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि, ये मुद्दा सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रह गया है. इसकी चर्चा सरहद पार पाकिस्तान में भी है.
पाकिस्तानी यू्ट्यूबर नाईल खान ने एक पाकिस्तानी शख्स से सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े मामले पर सवाल किया. इस पर अकबर नाम के शख्स ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई मुंबई का डॉन है.
अकबर नाम के आदमी ने पाकिस्तानी यूट्यूबर को दिए बयान में कहा कि मेरा मानना है कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए.
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि बिश्नोई समाज पिछले 27 साल से सलमान खान को काले हिरण मामले में माफ कर रहा है. उन्हें इशारा कर रहा है कि माफी मांग ले. इसके लिए तो लॉरेंस बिश्नोई ने उनके घर पर गोलियां चला दी और उनके दोस्त को भी मार दिया.
पाकिस्तानी चाचा ने कहा कि अब क्या लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की दोनों टांगे काटकर उसको समझाएगा की वो बिश्नोई समाज से माफी मांगें. उसने अगर गुनाह किया है तो उसे माफी मांगनी ही पड़ेगी.
पाकिस्तानी शख्स ने ये भी सवाल उठाए की अगर सलमान खान ने काले हिरण को नहीं मारा है तो वो पिछले 27 साल से बेल पर क्यों है. वो पैसे क्यों दे रहे हैं. अगर ऐसा नहीं है तो वो क्यों खुद को छुपा रहे हैं.
अंकल अकबार के नाम से मशहूर शख्स ने कहा कि बिश्नोई समाज के कमान से तीर निकल चुका है. वो अब सलमान खान को सबक सिखाकर रहेंगे. अगर वो माफी नहीं मांगेगा तो उसका खामियाजा भारत में रहने वाले मुसलमानों को चुकाना पड़ेगा.
सलमान खान के खिलाफ बोलते हुए पाकिस्तान शख्स ने आगे कहा कि उसके वजह से यहां रहने वाले लड़के-लड़कियां बिगड़ चुके हैं.
अकबर अंकल ने कहा कि सलमान खान को खुद बिश्नोई समाज के सामने जाकर सॉरी बोलना चाहिए, क्योंकि माफी मांगने से कोई भी इंसान छोटा नहीं हो जाता है.
Published at : 23 Oct 2024 09:45 AM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की दोनों टांगे काटकर…’, इस शख्स का धमकी भरा वीडियो वायरल
कब समंदर से टकराएगा दाना? 120 KMPH होगी तूफान की रफ्तार, तबाही से पहले स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रेनें भी रोकी गईं
कभी 500 रुपये थी पहली सैलरी आज है टीवी का सबसे अमीर स्टार, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
BJP, एकनाथ शिंदे और अजित पवार इतनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, महायुति में फाइनल हुआ सीटों का बंटवारा?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पीके सहगल, रिटायर्ड मेजर जनरलretired Major General