/
/
/
लॉरेंस बिश्नोई नहीं तो कौन… बाबा सिद्दीकी के कत्ल के बाद सलमान खान को मिली धमकी, फिर पुलिस ने बताया सच
लॉरेंस बिश्नोई नहीं तो कौन… बाबा सिद्दीकी के कत्ल के बाद सलमान खान को मिली धमकी, फिर पुलिस ने बताया सच
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देशभर में सनसनी फैला हुआ. शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी के करीबी फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. उनको धमकी देने वाले ने फोन पर 5 करोड़ रुपये की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने इस धमकी को लेकर खुलासा किया है. इस धमकी में कहा गया है, ‘इसको हल्के में न लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा.’
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस काफी अलर्ट है. खासकर, अभिनेता सलमान खान को लेकर. वह बाबा सिद्दीकी के परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और उन्हें अक्सर जान से मारने की धमकी भी मिलती रहती है. शुक्रवार की सुबह जब उनको कॉल पर धमकी मिली तो पुलिस ने तुरंत इस कॉल को इंटरसेप्ट किया. उन्होंने बताया कि यह कॉल न तो लॉरेंस बिश्नोई की ओर से और ना ही किसी गैंगस्टर की ओर से की गई थी. वह एक प्रैंक कॉल थी. पुलिस ने बताया कि किसी की शरारत थी.
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर ली थी. वह अक्सर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते रहा है. हालांकि, बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है. उनके मुंबई में घर ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर काफी पुलिस-फोर्स तैनात की गई.
Tags: Salman khan
FIRST PUBLISHED :
October 18, 2024, 08:02 IST