‘लालू भी छटपटा रहे हैं…’ अमित शाह ने INDIA गठबंधन पर बोला हमला, कहा- 8 को पटाखे…
Last Updated:
अमित शाह ने कांग्रेस नीत विपक्षी इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा घमंडिया गठबंधन बिखरा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे जमकर निशाना साधा.
हाइलाइट्स
- अमित शाह ने कहा- INDIA गठबंधन बिखरा हुआ है.
- उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा.
- अमित शाह ने दावा किया 2025 में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है.
मुंबई. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ सांसद अमित शाह रविवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे. यहां उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नीत विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी कटाक्ष किया.
अमित शाह ने यहां कहा, ‘इंडी गठबंधन की स्थिति क्या है? महाराष्ट्र में निकाय चुनाव आ रहे हैं. शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. दिल्ली में चुनाव आया, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग लड़ रहे हैं. बंगाल में चुनाव में टीएमसी और कांग्रेस अलग हैं. बिहार में लालू (आरजेडी चीफ) भी छटपटा रहे हैं. रा घमंडिया गठबंधन बिखरा हुआ है.’
‘8 को पटाखे तैयार रखना’
बीजेपी सांसद ने इसके साथ ही कहा कि 2024 महाराष्ट्र की जीत के साथ समाप्त हुआ और 2025 बीजेपी की दिल्ली जीत के साथ शुरू होगा. अमित शाह ने कहा, ‘इसमें महाराष्ट्र की जनता का बड़ा योगदान है. महाराष्ट्र की जीत से इनका आत्मविश्वास खत्म हो रहा है. बीजेपी मोदीजी के नेतृत्व में एक के बाद एक जीत के साथ आगे बढ़ रही है. 8 को फटाखे तैयार रखना, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने वाली है.’
गृहमंत्री अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने 1978 से महाराष्ट्र में विश्वासघात और छल-कपट की राजनीति की, जिसका अंत विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत और स्थिर सरकार स्थापित करने के संकल्प के साथ हुआ.
‘दगा-फटका’ की राजनीति
अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने पिछले साल के चुनाव में वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को खारिज करके शरद पवार और शिवसेना (उबाठा) नेता उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी. उन्होंने कहा, ‘शरद पवार ने 1978 में महाराष्ट्र में ‘दगा-फटका’ (छल-कपट) की राजनीति शुरू की, जिसे 2024 (चुनाव) में लोगों ने नकार दिया. इसी तरह वंशवाद की राजनीति और उद्धव ठाकरे के विश्वासघात को भी नकार दिया गया. जनता ने 2024 के चुनाव में पवार और उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी.’