लालटेन का तेल अब खत्म हो गया… प्रशांत किशोर ने बोला लालू यादव पर हमला
पटना. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दावा किया कि मुसलमानों के बीच उनकी पकड़ मजबूत होने से राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के होश उड़ गए हैं और पार्टी के चुनाव निशान लालटेन का तेल अब खत्म हो गया है. पूर्व चुनाव रणनीतिकार किशोर ने यह व्यंग्यात्मक टिप्पणी बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान की, जहां इस महीने उपचुनाव होना है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के अलावा जन सुराज ने भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है.
प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आपको मुझे उस व्यक्ति को सबक सिखाने का श्रेय देना चाहिए, जिससे आप 35 वर्ष तक डरते रहे. आज वह साफ रूप से सोच नहीं पा रहा.’ उन्होंने कहा कि ‘मुसलमानों को लालटेन के तेल के तौर पर इस्तेमाल करने वाले उस व्यक्ति को अब पता चल गया है कि लालटेन का तेल निकल चुका है और बाती सूख रही है.’ किशोर ने मुसलमानों को अपने पाले में लाने की रणनीति के तहत बेलागंज से सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया है.
किशोर कुमार ने कहा कि जमींदार जातियों के लोग ‘चालाक’ नीतीश कुमार को वोट देकर गलती कर रहे हैं, जिन्होंने ‘भूमि सर्वेक्षण के रूप में इतिहास में आपके हितों पर सबसे बड़ा हमला किया है.’ उन्होंने कहा कि ‘भूमि सर्वेक्षण के लिए आपको उन महिलाओं के हस्ताक्षर लेने की आवश्यकता होती है जिनकी शादी बहुत पहले हो चुकी हो ताकि यह साबित हो सके कि आप अपनी जमीन के वास्तविक मालिक हैं. कुछ वर्षों में, इस कदम का उपयोग आपको आपकी जमीन से वंचित करने के लिए किया जा सकता है.’ बेलागंज के अलावा बिहार की तीन अन्य विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. जन सुराज सभी चार सीट पर चुनाव लड़ रही है.
Tags: Bihar politics, Bihar rjd, Lalu Prasad Yadav, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED :
November 5, 2024, 23:41 IST