IAS, IFS और IPS बनने का सपना लिए अगल-अलग राज्यों से लोग दिल्ली UPSC की तैयारी करने के लिए आते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले दिल्ली में कई कोचिंग संस्थान हैं, जिसमें से एक Rau’s IAS कोचिंग भी है. इस कोचिंग में सेंटर में शनिवार शाम एक बड़ी दुर्घटना घटी. इस घटना में सड़क पर जमा बारिश के पानी से बेसमेंट में लाइब्रेरी भर जाने से तीन छात्रों की डूब कर मौत हो गई. मरने वाले छात्रों में दो लड़कियां थीं, जबकि तीसरा लड़का था.
दिल्ली में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटरों की फीस लाखों में होती है. Rau’s IAS कोचिंग में हुए इस हादसे के बाद लोगों का आरोप है कि यह पूरी तरह एक बिजनेस फर्म के जैसे काम करता है. यहां कोचिंग वालों को केवल फीस से मतलब होता है और सुविधाओं की बात करें, तो वह नदारद होती है. उनका कहना है कि अगर कोचिंग संस्थानों में आपदा से संबंधित सभी नियमों को फॉलो किया गया होता, तो जीवन बनाने आए इन तीनों छात्रों को अपनी जान गंवानी नहीं पड़ती.
Rau’s IAS कोचिंग ऐसे हुई थी शुरू
Rau’s IAS कोचिंग की शुरुआत डॉ. एस. राव ने की थी. कोचिंग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस कोचिंग की नींव उस समय रखी गई थी, जब डॉ. एस. राव से छात्रों के एक ग्रुप ने राजनीति विज्ञान का अध्ययन करने के लिए उनसे संपर्क किया था. डॉ. राव ने नई दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में होटल पैलेस हाइट्स और हैली रोड में एक छोटा सा कमरा से शुरू किया था.
Rau’s IAS कोचिंग की फीस
दिल्ली में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों की फीस लाखों में होती है. यह एक तरह का बिजनेस बन चुका है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर छात्रों को न के बराबर मिलता है. अगर Rau’s IAS की कोचिंग की फीस की बात करें, तो इसके आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ऑफलाइन जनरल स्टडीज (प्री और मेन्स) और इंटीग्रेटेड फाउंडेशन कोर्स की फीस 175500 रुपये है. वहीं ऑनलाइन कोर्स की फीस 95500 रुपये है. इसके अलावा इसके फीस के बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
KG, नर्सरी नहीं अरुण और उदय कहिए, संस्कृत में शुरू हो रही है प्राइमरी कक्षाएं, जानें फीस और तमाम डिटेल
Tags: Coaching class, Education news, UPSC
FIRST PUBLISHED :
July 28, 2024, 08:59 IST