नई दिल्ली (CLAT 2025 Registration). लॉ को एक शानदार करियर ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है. हर साल लाखों 12वीं पास स्टूडेंट्स लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है.
क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यूजी व पीजी, दोनों स्तरों पर होता है. क्लैट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को होगी. इसमें शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर, 2024 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. क्लैट के जरिए लॉ यूजी कोर्स में करीब 3000 से ज्यादा सीटों पर और पीजी की 1000 सीटों पर दाखिला होता है. देशभर की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के साथ ही कई अन्य लॉ कॉलेज में भी क्लैट परीक्षा स्कोर के जरिए ही एडमिशन मिलता है (Top Law Colleges in India).
CLAT 2025 Notification: वेबसाइट पर देखें नोटिफिकेशन
क्लैट 2025 नोटिफिकेशन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं. क्लैट यूजी पेपर में अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीकों से जुड़े 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. एंट्रेंस टेस्ट 1 दिसंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. लॉ एंट्रेंस एग्जाम दोपहर में 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही शिफ्ट में होगा.
यह भी पढ़ें- सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा कौन दे सकता है? कब आएंगे एडमिट कार्ड?
CLAT 2025 Registration Fees: क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी. बता दें कि क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन फीस हर वर्ग के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है. जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 4000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाली श्रेणियों के उम्मीदवारों को 3500 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें- पूजा खेडकर बिना मेडिकल जांच के कैसे बन गईं IAS? कहां की रिपोर्ट लगाई?
CLAT 2025 Eligibility Criteria: क्लैट 2025 परीक्षा कौन दे सकता है?
क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यानी शैक्षिक योग्यता की जानकारी होनी चाहिए-
एलएलबी कोर्स (LLB Eligibility Criteria)- किसी भी लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स 5 साल का होता है. इसके लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 पास करने वाले स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकते हैं. SC, ST श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 40 फीसदी तय किए गए हैं.
एलएलएम कोर्स (LLM Eligibility Criteria)- लॉ के पीजी कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स के पास एलएलबी की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. इसके लिए न्यूनतम 50% अंक होने जरूरी हैं. वहीं, एससी व एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए.
यह भी पढ़ें- 2025 में जेईई मेन परीक्षा कब होगी? किस उम्र तक दे सकते हैं इंजीनियरिंग एग्जाम?
Tags: Entrance exams, National Law University, University education
FIRST PUBLISHED :
July 15, 2024, 10:47 IST