अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में घायल युवती को लेकर जा रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों संदिग्ध आरोपी युवती को घायल अवस्था में चादर में लपेटकर ले जा रहे थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस उन
.
लोधा और गभाना थाने की पुलिस ने दोनों संदिग्धों का पीछा किया और उन्हें जेडी अस्पताल के पास दबोच लिया। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि युवती मकान के तीसरी मंजिल से फिसलकर गिर गर्इ थी और वह उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। पुलिस ने घायल युवती को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
फौजी के मकान से गिरकर घायल हुई युवती
घटना बन्नादेवी थाना क्षेत्र के शक्ति नगर इलाके की है। यहां पर एक फौजी का मकान है। फौजी के मकान से ही युवती गिरी थी औरे गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके दोनों हाथ टूट गए और सिर में भी चोटें थी, जिसके कारण वह लहूलुहान हो गई थी।
फौजी और उसका एक मित्र युवती को बाइक पर बैठाकर गांव के कच्चे रास्ते से लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों को उनकी गतविधि संदिग्ध लगी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लोगों के मुताबिक ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को रोक लिया और फिर पीटने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया है। वहीं युवती को पहले निजी अस्पताल फिर मेडिकल कालेज भेजा गया है।
बुलंदशहर का रहने वाला है दूसरा आरोपी
हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध सरकारी सेवा में बताए जा रहे हैं। एक आरोपी ने खुद को सेना का जवान बताया है और खुद की तैनाती श्रीनगर में बताई है। वहीं दूसरा आरोपी सरकारी शिक्षक बताया जा रहा है और उसने पुलिस को बताया कि वह बुलंदशहर के पहासू का रहने वाला है।
यह युवती आरोपियों के साथ कैसे आई और वह उनके साथ क्यों रह रही थी, पुलिस इसके बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों को रात लगभग 8:30 बजे हिरासत में लिया और उनसे देर रात तक पूछताछ जारी रही। जिससे कि सारे मामले का पता लगाया जा सके। वहीं युवती की हालत गंभीर है और वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है।
कासगंज की है युवती, दुष्कर्म की आशंका
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि युवती कासगंज की रहने वाली है और वह फौजी के ही मकान में रह रही थी। वहीं लोगों ने युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है। जिसके बाद पुलिस ने उसके इलाज के साथ ही मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी भी कर रही है। जिससे कि सारा मामला स्पष्ट हो सके। वहीं पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
घायल युवती का कनेक्शन तलाश रही पुलिस
एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि बन्नादेवी के शक्ति नगर में युवती के गिरकर घायल होने की सूचना मिली थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवती से आरोपियों के कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है और मामले में पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।