‘लवली बहुत पीड़ा में हैं’, मुलाकात के बाद बोले कांग्रेस नेता; क्या अरविंदर लवली BJP ज्वाइन करेंगे? जानें जवाब
नई दिल्ली. चुनावी समय में भी कांग्रेस पार्टी में एकजुटता नहीं दिख रही है. जहां कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहते हैं, वहीं पर पार्टी में जारी कलह सतह पर आ गई है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस बाबत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लंबी चिट्ठ लिख वजहें भी स्पष्ट की हैं. लवली ने पार्टी अध्यक्ष को बताया कि जो लोग कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगाते थे, उन्हीं की पार्टी से चुनावी में गठजोड़ किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि बाहरी लोगों को दिल्ली में टिकट दे दिया गया. लवली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है. पार्टी के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने लवली से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि अरविंदर सिंह लवली बहुत पीड़ा में हैं. आलाकमान को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.
अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के खबर सुनते ही उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया. अरविंदर सिंह लवली से मुलाकात के बाद संदीप दीक्षित ने कहा, ‘अरविंदर सिंह लवली से बात हुई है. लवली के मन में बहुत पीड़ा है..वह आंदोलित हैं. कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते और एक कार्यकर्ता होने के नाते बहुत पीड़ा है. मुझसे उन्होंने जो बातें कही हैं, मुझे लगता है उसपर गंभीरता से ध्यान जरूर देना पड़ेगा.’ संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि मेरे ख्याल से उनके अंदर एक पीड़ा है, क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस पहले से ही संघर्षरत है. जो दुष्प्रचार हुआ उसको दूर करने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं.
‘कांटों का ताज’
संदीप दीक्षित ने आगे कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष का पद कांटो का ताज है. पूर्वी दिल्ली में और इंडिया अलायंस का दो बड़े कार्यक्रम हुए. जब हमको दो या तीन सीट मिलती हैं तो ऐसा लगता है कि हम ऐसे नेतृत्व को दें जिससे गाड़ी आगे चले. चलिए जो हुआ जो नहीं हुआ ठीक है. जो संवेदनशीलता कांग्रेस नेतृत्व या कार्यकर्ताओं में थी, शायद हम उसको एड्रेस नहीं कर पाए.’ बता दें कि दिल्ली कांग्रेस में उठा-पटक के बीच अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि वह शाम 4 बजे सामने आकर अपनी बात रखेंगे.
‘…मैं टिप्पणी नहीं करूंगा’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी से हमारा वैचारिक और राष्ट्रीय मसलों पर समझौता है. व्यक्तिगत तौर पर उनके नेता क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं उसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.’ उन्होंने आगे कहा कि लवली से बात हुई है…कुछ और चीजें चल रही हैं. मैं तो इतनी आशा करूंगा कि हमारे सीनियर लीडरशिप इस मामले को गंभीरता से ले. दिल्ली में कांग्रेस उदय की दहलीज पर है. कांग्रेस के कार्यकर्ता जागृत हुए हैं. हमारे लीडर एक साथ जुटे हैं. ऐसे में ऐसी कोई बात न हो जाए कि हम पिछड़ जाएं.
क्या लवली बीजेपी ज्वाइन करेंगे?
संदीप दीक्षित से पूछा गया कि क्या अरविंदर सिंह लवली भाजपा ज्वाइन करेंगे. इस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने इस विषय की कोई बात नहीं की है. मुझे याद है जब सुबह उनसे मैंने फोन पर बात की थी उन्होंने यही कहा कि उन्होंने इस्तीफा दिया है.’ संदीप दीक्षित ने बताया कि लवली ने पार्टी अध्यक्ष खड़गे को और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को यह भी बताया कि वह कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे.
.
Tags: Delhi Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sandeep Dixit
FIRST PUBLISHED :
April 28, 2024, 13:00 IST