लखीमपुर खीरी में रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास दिन पर स्कूली छात्राओं ने राखी बांधकर जिले की सुरक्षा का वादा लिया, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने एसएसबी के जवानों को राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की।
.
घर-घर में भाई-बहन के प्यार की मनमोहक तस्वीरें देखने को मिलीं। बाजारों में एक सप्ताह पहले से ही रक्षा बंधन की रौनक देखी गई, जहां बहनों ने भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरीदीं। वहीं भाइयों ने भी बहनों के लिए गिफ्ट की खरीददारी की। आज सुबह से त्योहार की धूम दिखी।
डीएम ने जताई खुशी
नन्हीं बालिकाओं ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया। डीएम ने बच्चों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उनकी कक्षा पूछकर खुशहाली की कामना की। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि रक्षा बंधन भाइयों और बहनों के बीच प्रेम और अटूट बंधन का प्रतीक है, जो समाज में महिलाओं के प्रति सद्भाव और सम्मान को बढ़ावा देता है।
बच्चों ने डीएम को राखी बांधी।
एसएसबी जवानों का राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया।
एसएसबी जवानों को बहनों ने राखी बांधी।