लखीमपुर खीरी में धनतेरस के मौके पर बाजारों में धनवर्षा हुई, जहां व्यापारियों ने मिलकर लगभग 300 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया। इस दिन का सबसे बड़ा हिस्सा ऑटोमोबाइल सेक्टर ने लिया, जिसने 100 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
.
बाजार में खरीदारी का शुभ मुहूर्त लोगों को आकर्षित कर रहा था, जिसके चलते सभी वर्गों के लोगों ने जमकर खरीदारी की। ऑटोमोबाइल सेक्टर ने इस साल भी अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। लगभग 400 छोटी-बड़ी कारों की बिक्री से करीब 70 करोड़ रुपए का व्यवसाय हुआ, जबकि 400 टू-व्हीलर्स ने 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
ग्राहकों ने जमकर खरीदी सोना-चांदी धनतेरस पर सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी में भी कोई कमी नहीं रही। लाला काशी नाथ सेठ ज्वेलर्स के मालिक हर्ष सेठ ने बताया कि इस बार सोना महंगा होने के बावजूद चांदी की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई है। चांदी के सिक्के और एंटीक मूर्तियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं। पूरे जनपद में सर्राफा व्यवसाय का आंकड़ा लगभग 70 से 80 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
बाजार में खरीदारी की 4 प्रमुख तस्वीरें…
इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तन बाजार में भी रही रौनक इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री भी इस दिन काफी तेज रही, जहां लोग एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, लैपटॉप और मोबाइल खरीदने के लिए उतावले दिखे। बर्तन बाजार में सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रही।
साज सज्जा और कपड़ों में भी रही अच्छी बिक्री कपड़ा और सजावट के सामानों की बिक्री भी सुस्त नहीं रही, जिसमें अन्य सेक्टरों के साथ मिलकर पूरे जनपद का कारोबार 280 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया।
कारों के लिए दिखी दीवानगी ऑटोमोबाइल सेक्टर के मालिक दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस बार युवाओं में हार्ले डेविडसन बाइकों की खासा डिमांड देखने को मिली, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए से ऊपर है। इसके अलावा, थार रोक्स की भी 28 लाख रुपए की कीमत वाली गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई।