लखीमपुर खीरी के रामलीला ग्राउंड में आज रामनवमी के अवसर पर भव्य रूप से रावण दहन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक गणेश शाह ने प्रतीकात्मक तीर चलाकर रावण का पुतला दहन किया। इससे पहले उन्होंने राम, लक्ष्मण, और हनुमान के
.
रामलीला के मंच पर रावण और हनुमान जी के बीच संवाद, और हनुमान द्वारा लंका दहन का मंचन हुआ, जिसमें हनुमान की पूंछ में आग लगने के बाद लंका को जलाने का दृश्य दिखाया गया। अशोक वाटिका में माता सीता से मिलने और अशोक वाटिका को तहस-नहस करने के दृश्य ने दर्शकों, खासकर बच्चों, को खूब प्रभावित किया। इस दौरान पूरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
रावण दहन का दृश्य शाम को मुख्य आकर्षण बना। भगवान श्रीराम द्वारा रावण की नाभि में बाण मारते ही, रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा और जय श्रीराम के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। रावण का पुतला जलते ही हजारों लोग मेले का आनंद लेकर अपने घरों की ओर लौटने लगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सीओ और इंस्पेक्टर दलबल के साथ तैनात रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस आयोजन को श्री रामलीला मेला कमेटी द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से भी सैकड़ों लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर इस भव्य आयोजन का आनंद लेने पहुंचे थे।