Lucknow News: लखनऊ हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 6 तक, 28 घायलों में से कई की हालत बनी हुई है गंभीर
Lucknow News: लखनऊ हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 6 तक, 28 घायलों में से कई की हालत बनी हुई है गंभीर
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में अब तक 33 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इन 33 लोगों में से 28 लोग घायल हैं. वहीं इस हादसे में मारे गए लोगों का आंकड़ा भी बढ़कर 6 तक पहुंच गया है. घायलों को लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार ट्रोमा सेंटर में भर्ती मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मौत के आंकड़े आने वाले दिनों में बढ़ भी सकते हैं.
लोक बंधु अस्पताल में जिन मरीजों का इलाज हो रहा है उन्होंने बताया कि हादसे से पहले एक पिलर टूटा था. चूंकि बाहर बारिश हो रही थी इसलिए वे लोग वहीं बिल्डिंग के नीचे ही रुक गए. पिलर टूटने के 10 मिनट के बाद पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. पहले फ्लोर पर मौजूद लोग घायल हुए हैं. जबकि नीचे के फ्लोर में मौजूद लोगों में कई की मौत हो गई है. घायलों का कहना है कि अगर बारिश नहीं होती तो वे लोग बाहर निकल जाते थे. लेकिन बारिश की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाए. इससे हादसे में इतने ज्यादा लोगों की जान चली गई.
हादसे में पांच लोग की उसी समय मौत हो गई थी
लखनऊ में यह हादसा शनिवार शाम को हुआ था. वहां तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई थी. हादसा होते हुए वहां हड़कंप मच गया. प्रशासन और रेस्क्यू टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में पांच लोग की उसी समय मौत हो गई थी. एक ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बिल्डिंग डेढ़ी होकर गिर गई
हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था. इसी दौरान यह बिल्डिंग डेढ़ी होकर गिर गई. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घायलों के परिजन चिंता में डूबे हैं. प्रशासन हादसे के कारणों की जांच में जुटा है.
Tags: Big accident, Lucknow news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED :
September 8, 2024, 08:37 IST