लखनऊ में तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला बख्शी का तालाब क्षेत्र के इटौंजा इलाके में लखनऊ-सीतापुर रोड का है। गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह कई फुट उछल कर दूर
.
सोमवार शाम हुई दुर्घटना की सूचना लोगों ने इटौंजा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल को इलाज के लिए इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने घायल शिक्षक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक राजेंद्र शुक्ला (80) इटौंजा कस्बे का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस वाहन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।