लखनऊ में राजभाषा विभाग और गृह मंत्रालय की वर्ष 2024-25 की द्वितीय अर्द्धवार्षिक बैठक हुई । भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित बैठक में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग से संबंधित अप्रैल से सितंबर 2024 तक की छमाही रिपोर्ट के आधार पर 72 सदस्य कार्यालयों
.
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा इस दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी गई। शानदार कार्य के लिए कार्यालय को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही तिमाही कार्यशालाओं के सफल आयोजन के लिए कार्यालय को प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर उप पासपोर्ट अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा विषय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य भाषा को बढ़ावा देने की चर्चा हुई।
शुभम सिंह ने कहा कि राजभाषा को अमल में लाने और सालाना कार्यक्रमों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पुरस्कृत किया गया। राज्य भाषा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस भाषा को लेकर गंभीरता दिखाएं। पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा भाषा को बढ़ावा देने में पूरी भूमिका निभाई जा रही है।