लखनऊ के मड़ियांव इलाके में दो युवकों की कबाड़ को लेकर विवाद में मारपीट हो गई। जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक के चाकू से गोद दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजन अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस कबाड़ का काम करने वाले मृतक के पिता की तहरीर पर
.
कबाड़ के पैसे के लेनदेन से शुरू हुआ था विवाद मड़ियांव रहीम नगर डूडौली निवासी ओमवीर (25) और सुफियान कबाड़ का काम करता है। शुक्रवार देर रात दोनों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सुफियान ने ओमवीर पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों के एकत्र हो गए। भीड़ को देखकर सुफियान मौके से भाग निकला। वहीं परिजन ओमवीर को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए थे।
इलाके में चर्चा है कि एक लड़की को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। सुफियान से शुक्रवार उसी खुन्नस में हत्या कर दी। मड़ियांव इंस्पेक्टर के मुताबिक ओमवीर के पिता की तहरीर पर सुफियान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।